Logo
देश आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है, इसलिए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी है।

Independence Day 2024 : देश आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है, इसलिए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दे रहे हैं। इसी बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर गुरुवार को लाल किला क्षेत्र के आसपास आवाजाही पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता जी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक सभी सड़कों को बंद कर दिया है। इसके अलावा राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 

इन जगहों पर बिना पार्किंग के लेबल के नहीं मिलेगी एंट्री

वहीं जिन वाहनों पर पार्किंग का लेबल नहीं होगा। उन्हें इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट,मथुरा रोड, नेता जी सुभाष मार्ग समेत अन्य मार्गों पर एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे में इन रूट पर तभी जाएं, जब आपके वाहन पर पार्किंग का लेबल लगा हो। वरना आज आपको परेशानी हो सकती है। 

इन रूट्स का वाहन चालक कर सकते हैं इस्तेमाल 

-उत्तरी दिल्ली से से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुला रोड और रानी झांसी रोड जैसे मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-वहीं पूर्वी दिल्ली से पश्चिम दिल्ली के लिए जाने वाले वाहन चालक, वैकल्पिक मार्गों में NH-24 (NH-9) निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

5379487