Delhi Assembly Elections: दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं। इन लिस्टों में कई नए चेहरों को मौका दिया गया, तो कई ऐसे चेहरों को टिकट दी गई, जो दूसरी पार्टियों से आप में शामिल हुए। वहीं कुछ पुराने नेताओं की टिकट काट दी गई। पार्टी के इस फैसले का कई नेताओं ने स्वागत किया, तो वहीं कई नेताओं ने नाराजगी जताई।
टिकट कटने से नाराज त्रिलोकपुरी विधायक
दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल रहमान ने टिकट कटने पर नाराजगी जताई और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कविता शेयर की। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये तक कह दिया कि वे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव भी लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने त्रिलोकपुरी विधानसभा चुनाव की टिकट अंजना परचा को दे दी है। इससे नाराज होकर रोहित कुमार ने एक्स पर कुछ पंक्तियां शेयर की।
मेरी यह पंक्तियां उन सभी स्वाभिमानी साथियों को समर्पित हैं, जिन्होंने बड़ा पद या बड़ा मुकाम पाने के लिए कभी किसी की चमचागिरी, चापलूसी या जी हजूरी नहीं की। pic.twitter.com/20qx6AkwZx
— Rohit Kumar Mehraulia MLA (@KumarMehraulia) December 10, 2024
उन्होंने ये कविता उन लोगों को समर्पित की, जिन्होंने बड़ा मुकाम पाने के लिए कभी किसी की चमचागिरी, चापलूसी या जी हुजूरी नहीं की।
आंदोलन के समय से जुड़े लोगों को दरकिनार कर रहे केजरीवाल
इसके बाद उन्होंने पार्टी के नेतृत्व के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि 'पार्टी के लोग अन्ना हजारे आंदोलन के समय से जुड़े लोगों को दरकिनार कर रहे हैं और ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, हम जिनसे अब तक लड़ते आए हैं। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि वे अपनी टिकट कटने से नाराज तो हैं ही, साथ ही वे विपक्षी पार्टी से आप में शामिल हुए नेताओं को टिकट देने से भी नाराज हैं।
घर-घर जाकर दलित समाज को जोड़ा
रोहित मेहरौलिया ने आगे कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए मन से काम किया और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम किया। मैंने घर-घर जाकर दलित समाज के लोगों को जोड़ा था। केजरीवाल को वाल्मीकि बस्ती और मंदिर लेकर गए। जब पार्टी का सिंबल झाड़ू लॉन्च किया गया, तब मैं भी मंच पर मौजूद था। इसके बाद रोहित ने केजरीवाल पर लगे 'शीशमहल' के आरोपों पर कहा कि, जो इंसान कहता था कि उसके लिए तीन कमरों का मकान भी बड़ा है, अब उसे 50 कमरों का मकान चाहिए। केजरीवाल ने अपने गलत फैसलों से भाजपा को थाली में सजाकर मौका दिया है कि वे उनके खिलाफ आवाज उठा सकें।
ये भी पढ़ें: बस मार्शल के मुद्दे पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का BJP और LG पर हमला, बोले- दोनों मिलकर रच रहें षड्यंत्र
जिन्हें भ्रष्टाचारी कहते थे, उन्हें दिया गया टिकट
जिन लोगों को अब तक हम लोग चोर बोलते थे, भ्रष्टाचारी कहा करते थे, उनको पार्टी ने टिकट दे दिया। रोहिन के आगे कहा कि हमारी आंदोलन की साथी रहीं संतोष कोली, जिन्हें हम शहीद कहते हैं। उनकी हत्या का आरोप जिस पर है, उस वीर सिंह धींगान को केजरीवाल ने टिकट दे दिया। इनका सत्ता का मोह इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: AAP को मिली नई मजबूती, तरुण यादव और मीणा यादव पार्टी में शामिल