Logo
उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रिंसिपल की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से 50 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी फ्लाइट पकड़कर मुंबई भागने की फिराक में थे।

UP Principal Murder Case: उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रिंसिपल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास से हुई है। वह दिल्ली से मुंबई भागने की फिराक में था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यूपी पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है, जबकि, इनामी बदमाश अभी भी फरार बताया जा रहा है। 

आरोपी पर यूपी पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है। वह एक ट्रक ड्राइवर है और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2 अक्टूबर 2024 को योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह जब भदोही में अपने कॉलेज जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां बरसा दी थी। जिससे उनकी मौत हो गई थी। दो बदमाशों में आमिर भी शामिल था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

9 जनवरी को फ्लाइट पकड़कर मुंबई भागना चाहता था आरोपी

पुलिस का कहना कि बदमाश आमिर 9 जनवरी को मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आमिर के एयरपोर्ट के पास होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत टीम आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई और जब वह करीब 12:40 बजे एयरपोर्ट में एंट्री करने वाला था। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पहले तो आरोपी टालमटोल करता रहा। लेकिन, बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

बदला लेने के लिए की थी प्रिंसिपल की हत्या

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) विक्रम सिंह ने बताया कि आमिर ने खुलासा किया कि बदला लेने की साजिश के तहत उसने प्रिंसिपल को मारने के लिए उसे और उसके कई साथियों को काम पर रखा गया था। अपराध के बाद से आमिर फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सौरभ समेत पांच आरोपियों को यूपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी जुनैद अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें- HMPV वायरस: देश के 8 राज्यों में 15 मामले, विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं, जानें कहां मिले कितने संक्रमित

5379487