JNU Students Clash: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ के चुनाव करीब हैं। चुनाव से पहले शुक्रवार रात को दो छात्र संगठनों के समूहों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस बवाल में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक छात्र गुट का आरोप है कि कैंपस में चुनाव से पहले एक जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाती है, जिसका कोरम पूरा करके ही मीटिंग बुला सकते हैं, लेकिन कोरम पूरा न होने का विरोध किया गया। इस पर दूसरे गुट के छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। हालांकि, इस संबंध में जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वहीं, एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि उनके सदस्यों पर हमला किया गया और उन्हें चोटें आई हैं, जबकि डीएसएफ ने एबीवीपी के सदस्यों पर चुनाव प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाया है। इस हंगामे में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हो गए हैं। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जेएनयू में ऐसे शुरू होती है चुनाव प्रक्रिया
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ के चुनाव से पहले एक जनरल बॉडी की मीटिंग होती है। इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के दल मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर होने जरूरी होते हैं। इसके साथ ही चुनाव से पहले सभी कोरम को पूरा करना होता है। उसके बाद सीएसई को चुना जाता है और फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है।