Logo
विकासपुरी के निवासी जो विदेश में था और उसका घर बंद था, जब वापस लौटा तो उसे ये चौंकाने वाला 10 लाख का पानी का बिल मिला। इससे विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का सुनहरा अवसर मिल गया है।

Vikaspuri News: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक शख्स को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से 10 लाख रुपये से अधिक का पानी का बिल मिला, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कंस्यूमर, जो विदेश में था और जिसका घर बंद था, जब वापस लौटा तो उसे ये चौंकाने वाला बिल मिला। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है, और कहा कि जल बोर्ड द्वारा भारी भरकम बिल भेजना लोगों के साथ अन्याय है। 

'केजरीवाल सरकार की बयानबाजी से लोग परेशान'

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पानी और बिजली के मुद्दों पर अराजक बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल हर गली-मोहल्ले में बढ़े हुए पानी और बिजली के बिलों पर ध्यान न देकर दावा कर रहे हैं कि सत्ता में वापसी पर ये बिल माफ कर दिए जाएंगे। लेकिन जनता यह जानना चाहती है कि जब उनकी सरकार पहले से ही सत्ता में है, तो इन गलत बिलों को अभी क्यों नहीं ठीक किया जा रहा?"

जल बोर्ड से मदद नहीं मिलने पर लोग परेशान

कपूर ने सोशल मीडिया पर तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के एक निवासी का बिल भी साझा किया, जिसमें जल बोर्ड ने आठ महीने का 10,49,000 रुपये का बिल भेजा था। उन्होंने बताया कि कंस्यूमर ने अपना आखिरी बिल दिसंबर 2023 में भरा और फिर विदेश चला गया था। दिवाली से पहले लौटने पर उसे 10 लाख रुपये से अधिक का बिल मिला। कंस्यूमर ने अपने लोकल Z.R.O. ऑफिस में इस समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। 

फरवरी में सुधार का वादा, लेकिन कंस्यूमर असमंजस में

कपूर ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के कंस्यूमर इस बात से नाराज हैं कि सरकार गलत बिलों को ठीक करने के बजाय अराजक बयान देकर फरवरी-मार्च तक इंतजार करने की बात कह रही है। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर सरकार ने पानी और बिजली के मुफ्त वितरण का वादा किया है, तो इतने बढ़े हुए बिल क्यों आ रहे हैं, और उन्हें अभी सही क्यों नहीं किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली के कई इलाकों में कल से नहीं आएगा पानी, दिल्ली जल बोर्ड ने कहा- व्यवस्था कर लें

5379487