AIIMS Health Updates: जनवरी का महीना शुरू होने के साथ ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। चाहे दिल्ली का बात करें या फिर उत्तर भारत के किसी और राज्यों की, ठंड का असर हर जगह देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के कारण लोगों की को सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार होना आम बात हो गया है। यह काफी तेजी कोरोना की तरह बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने लोगों को अलर्ट किया है। एम्स मेडिकल विभाग के एक डॉक्टर ने एक वीडियो जारी कर लोगों को हिदायत दिया और बताया कि उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किन लोगों के लिए सबसे अधिक खतरा
मौसम के कारण होने वाली सांस संबंधी बीमारियों पर एम्स के मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि सर्दियों में सांस संबंधी बीमारियां आम बात है। ठंडी हवा शुष्क होती है, जो वायरस को आसानी से फैलाने का माध्यम बनती है। पहले से सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज हमेशा जोखिम में रहते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
#WATCH | Delhi: On weather-induced respiratory illnesses, Dr Neeraj Nischal, Additional Professor, Department of Medicine, AIIMS, says, "In winters, respiratory illnesses are common. The cold air is dry which serves as a medium for viruses to be easily carried... The patients… pic.twitter.com/S3jrqZBwRJ
— ANI (@ANI) January 5, 2025
रोकथाम और सतर्कता है सुरक्षित रहने की कुंजी
डॉक्टर ने कहा कि यदि आप बीमार हैं, तो खुद को अलग रखें ताकि दूसरे संक्रमित न हों। अगर आपको आप बीमार हैं तो आप छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल जरूर करें और अगर पास में रुमाल नहीं है, तो अपने कोहनी से मुंह को ढक कर तब छींकें। अपने हाथ को भी कुछ घंटे की गैप करके धोते रहें। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के बाद दुनिया भर में निगरानी प्रणाली में काफी सुधार हुआ है। अब लोग वायरस के संक्रमण को लेकर हिदायत बरतते हैं। इससे बचने के लिए रोकथाम और सतर्कता, सुरक्षित रहने की कुंजी है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: राजधानी में फिर से बारिश का अलर्ट, प्रदूषण ने भी कर दिया खेल, जानें अगले 5 दिनों का मौसम