Logo
Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज एक बार फिर से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। जल बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया 'एक्स' पर जानकारी दी गई है कि बुधवार को राजधानी के कई हिस्सों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, कुछ रखरखाव कार्यों के चलते कई कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा। आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। 

जल बोर्ड अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे आवश्यकतानुसार ही पानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, अगर आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है, तो आप जल बोर्ड में फोन करके टैंकर मंगवा सकते हैं। 

इन इलाकों में आज शाम तक नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, आरबीआई कॉलोनी डबल ट्विन वॉटर टैंक के पास, शुभम एन्क्लेव, जी ब्लॉक पुष्कर एनक्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी ब्लॉक, जीएच -4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच -5 और 7 से जीएच -14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बता दें कि 600 मिमी व्यास के इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। 

अब पानी और सीवरेज की समस्याओं का होगा समाधान

बीते शुक्रवार को दिल्ली की विधानसभा में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसमें कहा गया कि दिल्ली में लंबे समय से चल रही पानी और सीवरेज की समस्याओं का समाधान किया जाए। विधानसभा का एक सत्र अब 22 मार्च को होगा। इस दौरान मुख्य सचिव की ओर से पानी और सीवरेज संबंधी समस्याओं का अब तक क्या-क्या समाधान किया गया है, इसके लिए एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। 

5379487