Wazirabad Police Storehouse Fire: दिल्ली के खजूरी के वजीराबाद इलाके में स्थित वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद 300 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए। सुबह साढ़े चार बजे फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी गईं। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सुबह 4.30 बजे लगी आग
वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में सुबह साढ़े चार बजे भीषण आग लगी। इस आग को दमकल विभाग की दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। हालांकि कूलिंग का काम अब भी चल रहा है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस आग में किसी तरह की जानहानि या हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा बसों में मुफ्त सवारी का मौका, आजीवन नहीं खरीदनी होगी टिकट
शुक्रवार को नेहरू प्लेस स्थित ट्रैफिक पुलिस की पिट में लगी आग
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार दोपहर (04 अप्रैल 2025) को दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित ट्रैफिक पुलिस की पिट में आग लग गई थी। 100 से ज्यादा वाहन इस आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
100 से ज्यादा वाहन खाक
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, कि उन्हें दोपहर दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिट में खुले क्षेत्र में रखी दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया गाड़ियों में आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटों बाद शाम को आग पर काबू पाया जा सके। इस दौरान 100 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए। इन गाड़ियों को आपराधिक मामलों में जब्त किया गया था।
कालकाजी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
ये पिट दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की थी। इस मामले में जानकारी देते हुए ट्रैफिक हेडक्वॉर्टर के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। कालकाजी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत: बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 6 महीने में पूरा करना होगा काम