Logo
Nursery Admission in Government School: सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से पहली कक्षा के एडमिशन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं।

Nursery Admission in Government School: सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की उप शिक्षा निदेशक डॉ. अनीता वत्स ने सर्कुलर जारी किया है। दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही इन आवेदनों के पात्र होंगे। 

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म स्कूल से मिलेंगे। इस जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च होगी। सुबह और सामान्य शिफ्ट के स्कूलों में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे और शाम की शिफ्ट वाले स्कूलों में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म मिलेंगे। 

बच्चों के माता-पिता फॉर्म भरकर संबंधित स्कूल में लगे ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा। हां अगर आवेदन में कमी होती है, तो उसकी सूचना 19 मार्च को नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। इस सभी कमियों को दूर करने के लिए बच्चों के अभिभावक 19 और 20 मार्च को स्कूल में जाकर संपर्क करें। 

21 मार्च को स्कूल में ड्रॉ निकाला जाएगा 

अगर जरूतर पड़ती है, तो स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावकों की उपस्थिति में 21 मार्च को ड्रॉ निकाला जाएगा। चयनित छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर सुबह के स्कूल में 22 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम की शिफ्ट वाले स्कूलों में दोपहर 3 बजे लगा दी जाएगी। चयनित किए गए उम्मीदवारों के दाखिले 23 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे। अगर कोई सीट खाली बचेगी, तो वेटिंग सूची के एडमिशन 2 से लेकर 6 अप्रैल के बीच होंगे। 

-दिल्ली नगर निगम, आंगनवाड़ी रिकॉर्ड और स्थानीय निकाय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र  

-बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो हो

-निवास प्रमाण पत्र के लिए कोई भी दस्तावेज (राशन कार्ड, अभिभावक वोटर कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, फोन का बिल, बच्चे या अभिभावक के नाम पर बैंक पासबुक, बच्चे या अभिभावक में किसी का आधार कार्ड होना चाहिए

-जाति प्रमाणपत्र, यदि लागू हो

-एडमिशन के छह महीने के अंदर बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा

5379487