Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली की छावला की नहर में युवती की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। महिला की लाश एक पत्थर से बंधी हुई मिली थी। दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला दिल्ली के सीमापुरी इलाके की सुंदर नगरी की रहने वाली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गला घोंट कर युवती की हत्या की गई थी। हत्या के बाद उसके शव को पत्थर में बांधकर नहर में फेंक दिया गया था।
12 मार्च से लापता थी मृतक युवती
मृतका 12 मार्च से लापता था और 12 मार्च को ही उसकी हत्या की गई थी। महिला की हत्या आसिफ नाम के लड़के ने की थी और इसकी जानकारी आसिफ ने ही दी थी। पुलिस जांच में पता चला कि आसिफ एक टैक्सी ड्राइवर है और युवती उसे पहले से जानती थी। उसने युवती को सीमापुरी इलाके से अपनी गाडी में बैठाया और कहीं लेकर चला गया। इन दोनों के बीच किसी बाद को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आसिफ ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को पत्थर से बांधा और नहर में फेंक दिया।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा
पानी में लंबे समय तक लाश पड़ी रहने के कारण फूलकर ऊपर आ गई थी। 17 मार्च को लोगों ने लाश को पानी में देखा, तो दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई कि एक महिला की लाश नहर में पड़ी है। इसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं सीमपुरी थाने में युवती की किडनैपिंग का केस दर्ज हो चुका था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीके से जांच करने पर आसिफ का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई। आसिफ ने अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आसिफ के साथ इस हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे?
ये भी पढ़ें: Bahadurgarh News: दिल्ली पुलिस के पूर्व SI ने खुद पर चलाई गोली, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बताई वजह