Logo
Uttam Nagar Murder Case: दिल्ली के उत्तम नगर में बाईक चोरी के शक में इलाके के घोषित बदमाश की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

Uttam Nagar Murder Case: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में चोरी के शक में एक 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने युवक की पिटाई के बाद उसके जख्मों पर नमक रगड़ा। इतना ही नहीं उस पर तेज रफ्तार बाइक चढ़ाकर उसके प्राइवेट पार्ट को भी कुचल दिया। सूचना के बाद पहुंची मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने घायल को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

1 नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तारी

उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने एक नाबालिग, एक महिला सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।

दरिंदगी की सारे हदें पार

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। पीड़ित करण को पहले लाठी डंडे से पीटा। जब वह घायल होकर गिर गया तो उसके जख्मों पर नमक लगाया। पीड़ित चिल्लाता रहा लेकिन आरोपी नहीं माने। आरोपियों की दरिंदगी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने पीड़ित के ऊपर तेज रफ्तार में कई बार बाइक दौड़ाई। इससे करण गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसके निजी अंगों को भी कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी।

इलाके का घोषित बदमाश था मृतक

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय करण अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहता था। वह उत्तम नगर इलाके का घोषित बदमाश है। उस पर गंभीर धारा में कई मामले दर्ज हैं। 18 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इसके बाद फौरन दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। तो पता चला कि घायल को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

किसी ने नहीं दिया सुराग

वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे तो कोई भी इस बारे में बातचीत करने को तैयार नहीं था। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को दिल्ली पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज को जांच करने पर पता चला कि घोषित अपराधी रोहित और उसके साथियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने रोहित और उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की। इसके बाद 19 मई को रोहित (30), मैनी देवी (27) और एक 17 साल के नाबालिग को दबोच लिया। 

ये भी पढ़ें:- सीलमपुर में युवक की हत्या मामले में पुलिस का एक्शन, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

पिछले साल से चल रहा था विवाद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करण और रोहित के बीच पिछले साल दिसंबर 2023 से झगड़ा चल रहा है। रोहित के घर दिसंबर माह में चोरी की वारदात हुई थी। रोहित को शक था कि वारदात को करण ने अंजाम दिया है। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। करण ने लिखित में माफी मांगी थी, लेकिन उसके बाद से करण ने रोहित के इलाके में आना जाना बंद कर दिया था। 18 मई को करण रोहित की गली में पहुंच गया, जहां रोहित और उसके साथियों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

jindal steel jindal logo
5379487