Youth Congress files complaint against Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बुधवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने केजरीवाल पर गैर-मौजूद योजनाओं के दावों के साथ जनता को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था। हालांकि, ये दोनों ही योजनाएं दिल्ली में औपचारिकतौर पर लागू नहीं है। जिसको लेकर कांग्रेस ने यह शिकायत दर्ज की है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि AAP दिल्ली के वोटर्स को झूठे और भ्रामक वादों से गुमराह करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग की ओर एक आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लागू नहीं संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम... AAP सरकार के 2 विभागों ने जारी किए विज्ञापन
जिसके माध्यम से सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसी कोई योजना लागू नहीं की जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी धोखाधड़ी करने में लगी हुई है, जिससे जनता के विश्वास का उल्लंघन हुआ है। यूथ कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रामक विज्ञापनों के जरिए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के पुख्ता संकेत हैं। खबरों की मानें, तो शिकायत में अरविंद केजरीवाल और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 और 317 के तहत आपराधिक विश्वासघात और बेईमानी के लिए मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
आप ने विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू की थी योजनाएं
बता दें कि AAP ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' शुरू की, जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज के लिए 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की गई। हालांकि, बुधवार को महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक विज्ञापन जारी कर दिया औरखुद को इन योजनाओं से अलग कर लिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया और बीजेपी-कांग्रेस अरविंद केजरीवाल को घेरने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में आज से लगातार तीन दिनों तक होगी बारिश, हरियाणा में पड़ेंगे ओले