Logo
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला कैंट के सदर थाना के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है।

Anil Vij suspended SHO: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने सोमवार को अंबाला कैंट के सदर थाना के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक महिला लगातार किसी मामले को लेकर शिकायत कर रही थी, लेकिन एसएचओ मुकदमा दर्ज करने की बजाय दूसरी पार्टी का सहयोग कर रहे थे। जिसके बाद मंत्री ने यह आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, अनिल विज सोमवार को अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया था और लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच एक महिला रोते हुए मंत्री के पास आई और उनके सामने पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला रखा। महिला की शिकायत पर कार्रवाई न करने पर मंत्री भड़क गए। हालांकि,इस दौरान मौके पर मौजूद एसएचओ ने कहा कि इस मामले में दोनों पार्टियों को तीन बार अपना-अपना पक्ष रखने को बुलाया जा चुका है। वहीं महिला के परिजनों ने इस दौरान एसएचओ की बहस हो गई।

ये भी पढ़ें- RTE Act: केंद्र सरकार ने खत्म किया No Detention Policy, एग्जाम में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

इसके बाद अनिल विज ने एसएचओ से पूछा कि इस मामले में तुमने एफआईआर दर्ज की या नहीं। एसएचओ ने जवाब में एक एग्रीमेंट का हवाला दिया। इसके बाद अनिल विज फिर भड़क गए और पूछा कि ये बताओ एफआईआर दर्ज की या नहीं की। एसएचओ ने कैबिनेट मंत्री से कहा कि सर सिविल सूट बनता है, मैं एफआईआर कैसे दर्ज कर सकता हूं। इस पर महिला के परिजनों ने एसएचओ की बात को गलत बताया। वहीं जब एसएचओ ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है तो मंत्री ने उनको सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके बाद अनिल विज ने एसएचओ को धमकाते और इशारा करते हुए कहा कि चल बाहर...।

बताया जा रहा है कि इस दौरान अनिल विज ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी फोन किया और कहा कि उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए। ये एसएचओ किसी की नहीं सुनता है और इससे लोग परेशान रहते हैं ये लोगों को तंग करता है।

ये भी पढ़ें- करनाल में धन्यवाद रैली: सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, एक जनवरी से लागू होगा अहम फैसला

5379487