Anil Vij On Holi Controversy: उत्तर प्रदेश में होली और जुम्मे को लेकर एएमयू और संभल सहित कई जगहों पर विवाद हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विवाद करने वाले लोगों को नसीहत दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर हिंदुस्तान का संधि-विच्छेद किया जाए, तो इसका मतलब निकलता है कि हिंदुओं का स्थान।
उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं का स्थान है और सभी हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में इतनी सहनशक्ति और बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए, कि अगर उनके ऊपर छींटा भी पड़ जाए, तो उसे बर्दाश्त कर सको।
'जिसे होली नहीं खेलनी वह अपने घर में रहें'
इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि जिन लोगों को होली नहीं खेलना है, अपने घरों में रहें। उनका कहना है कि अगर होली के समय में कोई व्यक्ति बाहर जाता है, तो थोड़े बहुत कपड़े गीले जरूर होते हैं। ऐसे में उन्हें सहन करना पड़ता है। विज ने कहा कि वह खुद होली नहीं खेलते हैं. इसलिए वह अपने घर पर ही रहते हैं। उन्होंने बारिश का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बरसात हो रही है, तो जो नहीं भीगना चाहता है वह घर में बैठें।
केंद्र के पैसे से चलता है एएमयू
इसके अलावा यूपी के एएमयू में होली को लेकर चल रहे विवाद पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र के फंड से एएमयू चलता है। ऐसे में अगर हिन्दू वहां पर होली खेलना चाहते हैं, तो उसमें क्या परेशानी है। विज ने कहा कि इस बात के लिए तो तो परमिशन की भी जरूरत नहीं होनी चाहिए। जिस भी व्यक्ति को होली से दिक्कत है, तो वह उस स्थान पर न जाए।
#WATCH | Ambala | Haryana Minister Anil Vij says, "If you are living in Hindustan - a place of Hindus and if Hindus are celebrating their festival Holi; if some colour splashes on you - you should have the patience to tolerate it. If it's raining outside, those who don't have the… pic.twitter.com/vafCAEh7dY
— ANI (@ANI) March 13, 2025
कांग्रेस पर कसा तंज
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा पीएम मोदी ने देश की दिशा और दशा को बदल दिया है। इसके चलते कांग्रेस सिर्फ हरियाणा से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से खत्म हो गई है। विज ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले 50 वर्षों में झूठ और फरेब की राजनीति की थी, लेकिन अब नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी काम हो रहे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।