Parking Facilities in Ambala: हरियाणा के अम्बाला कैंट में रेलवे रोड पर एक मात्र हाईटेक तीन मंजिल कार पार्किंग में कुछ नई सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। यहां से पहले ऐसी सुविधा महानगरों में देखने को मिलती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वाहन पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर पर हाई क्वालिटी की सेंसर डिस्प्ले लगायी जाएंगी, जिससे वाहनों की पार्किंग में आसानी होगी। साथ ही सेंसर डिस्प्ले के जरिए वाहन पार्क करने वाले को खाली जगह के बारे में पता चल सकेगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करने से समय की बचत होगी और स्मार्ट काम भी होगा।
वाहन पार्क करने में मिलेगी मदद
अंबाला की इस पार्किंग को हाई क्वालिटी और अच्छी फैसिलिटी के साथ बनाया जा रहा है। नई तकनीक होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वाहन इस पार्किंग में खड़ा करना पसंद कर रहे हैं। इस तीन मंजिला पार्किंग में ग्राउंड फ्लोर पर सेंसर डिस्पले लगाई जाएगी। इससे वाहन चालकों को पार्किंग में मदद मिलेगी। सेंसर डिस्पले बताएगी कि कौन-सी मंजिल पर पार्किंग के लिए जगह खाली है। साथ ही इसमें दो और लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। इन लिफ्टों के माध्यम से वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में आसानी होगी।
350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
पार्किंग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां पर 350 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसका कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद के पास रहेगा। इन कैमरों को लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो माह के भीतर ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन खास तरह की सुविधा की वजह से अम्बाला दूसरे जिलों से अलग दिखेगा।
सुरक्षा के लिए सुविधाएं
ये पार्किंग नगर परिषद के अधीन आती है। पार्किंग के संचालन को बेहतर बनाने के लिए यहां पर दो शिफ्टों में लोग काम करते हैं। पहली शिफ्ट का समय छह से दोपहर दो बजे तक होता है और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर दो से रात 10 बजे तक है। साथ ही गेट पर सुरक्षा के लिए गार्ड्स की भी नियुक्ति की गयी है। वहीं कुछ दिनों में 350 कैमरे लगा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एमसीडी के लिए 14 विधायक नॉमिनेट: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जारी की लिस्ट, आप के विधायक भी शामिल