Logo
Waqf Bill: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में हो रही लूट को रोकने के लिए यह बिल जरूरी था। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन है।

Anil Vij On Waqf Bill: देश की संसद में वक्फ बिल को पास कर दिया गया है। इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर देश में जमीनों की लूट की जा रही थी, जिसको रोकने के लिए यह संशोधन बिल लाया गया है। विज ने कहा कि यह इस विधेयक में पहली बार संशोधन नहीं किया गया है, इससे पहले भी 5 बार संशोधन हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने वक्फ बिल के संशोधन में ऐसा प्रावधान पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर वक्फ बोर्ड किसी जमीन पर दावा करके अपना मालिकाना हक पेश करता है, तो जमीन के मालिक को कोर्ट में जाकर सबूत देना होगा। अनिल विज ने कहा कि अगर यह कानून जारी रहा, तो एक दिन वक्फ बोर्ड पूरे भारत पर दावा कर सकता था।

'मस्जिद मजार के खिलाफ नहीं है बिल'

मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की आड़ में खुलेआम हो रही जमीनों की लूट खत्म करने के लिए यह बिल लाया गया है। यह बिल मस्जिद या मजारों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने बताया कि वक्फ के पास तो रेलवे से भी ज्यादा जमीन है। इस दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ओवैसी मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करते आए हैं। दरअसल, सांसद ओवैसी ने संसद में वक्फ बोर्ड बिल की कॉपी फाड़कर अपना विरोध जताया था।

केजरीवाल और हुड्डा को भी घेरा

मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने केजरीवाल को निशाना बनाया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ रहे नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने केजरीवाल को बयान बहादुर बताते हुए कहा ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होती, बल्कि धरातल पर जाकर काम करना होता है। उन्होंने कहा कि कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है।

वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर किसानों को परेशान करने और लूटने वाली नीति बनाने का आरोप लगाया था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा को घेरते हुए अनिल विज ने कहा कि पंजाब में किसान धरने पर बैठे हैं, जहां पर इंडिया गठबंधन की सरकार है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill 2024: दिल्ली में मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी के समर्थन में सड़कों पर उतरीं, भड़की AIMIM

5379487