Logo
Ambala Municipal Council Nomination: अंबाला में नगर परिषद चुनाव के नामांकन कार्यक्रम के दौरान अनिल विज ने सभी उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पूरे शहर का तेजी से विकास करने के लिए 32 हाथों की जरूरत है।

Ambala Municipal Council Election: हरियाणा में निकाय चुनाव में नामांकन का आज यानी कि सोमवार को आखिरी दिन है। इस बीच अंबाला में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नगर परिषद अंबाला सदर में चुनाव के लिए आयोजित बीजेपी उम्मीदवारों का नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीजपी उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया। विज ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अंबाला कैंट में विकास के रथ को गति दी है, उस रथ में और अधिक तेजी लाने के लिए 32 घोड़े जुड़ रहे हैं, यानी कि 32 वार्डों के उम्मीदवार के साथ विकास का काम करेंगे।

उम्मीदवारों को दिया जीत का मंत्र

इस दौरान सभा को संबोधत करते हुए अनिल विज ने उम्मीदवारों से कहा कि किसी के खेल का शिकार नहीं होना है, बल्कि पार्टी के लिए निष्ठावान होकर काम करना है। उन्होंने कहा कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उसके लिए वह खुद भी उनके साथ है। अनिल विज ने कार्यक्रम में कुछ लाइनें पढ़ते हुए कहा कि तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं।

साथ ही कैबिनेट मंत्री कहा कि इस चुनाव में उन्हें चेयरमैन के अलावा सभी 32 वार्ड बीजेपी की झोली में चाहिए। इसके लिए सभी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को कहा कि वह पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक वह अकेले अपने शहर का विकास करने में कई वर्षों से लगे हुए हैं शहर में विकास का काम भी किया है, लेकिन अब उन्हें हर वार्ड तक काम करने के लिए 32 हाथों की आवश्यकता है क्योंकि गली, मोहल्ले तक काम उन्हें ही करने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने BJP चेयरपर्सन कैंडिडेट का कराया नामांकन, मेयर का भी कराया नॉमिनेशन

'शहर के विकास के लिए मिलकर करेंगे काम'

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज ने जमकर अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे अंबाला कैंट में उत्सव का माहौल है। अनिल विज ने कहा कि वह आज सबसे ज्यादा खुश हैं, क्योंकि उन्हें 32 प्रतिनिधि और मिलने जा रहे हैं जो शहर के विकास के कार्यों में उनकी सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का प्रमुख दायित्व है कि बिजली, पानी, सड़क व सफाई की अच्छी व्यवस्था करे। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि चेयरमैन और सभी प्रत्याशी मिलकर शहर को सुंदर और बेहतरीन बनाने का काम करेंगे।

'अंबाला कैंट के साथ नगर परिषद में भी बीजेपी की सरकार'

अनिल विज ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश को बहुत तेजी से आगे ले जा रहे हैं और 2047 तक वह भारत को विकसित भारत बनाना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुकाबिक, चुनाव के बाद मोदी की लोकप्रियता 28 प्रतिशत बढ़ गई है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट और पूरे प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता है, जिस दिन सीएम नायब सैनी प्रदेश के विकास के लिए नई-नई घोषणाएं नहीं करते हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के साथ-साथ नगर परिषद में भी बीजेपी की सरकार होना आवश्यक है। इससे सभी लोगों का सही तरीके से विकास हो पाएगा। 

ये भी पढ़ें: अंबाला में दूल्हा बना बीजेपी प्रत्याशी, सेहरा बांधकर नॉमिनेशन करने पहुंचा, कहा- 'दुल्हन लेकर ही आउंगा'

5379487