अंबाला: शमशान घाट से बिना अनुमति पेड़ काटने के आरोप में डीसी पार्थ गुप्ता ने धुरकड़ा गांव की सरपंच मनप्रीत कौर को सस्पेंड (Suspend) कर दिया। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 (ख) के तहत डीसी ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद सरपंच को ग्राम पंचायत की किसी भी कार्रवाई में भाग न लेने के आदेश दिए गए। साथ ही इस बारे आदेश देते हुए ग्राम पंचायत की चल अचल संपत्ति बहुमत रखने वाले पंच को सौंपने के निर्देश दिए।
पुराने पेड़ के कटवाने पर हुई कार्रवाई
गांव धुरकड़ा के मनजीत सिंह नंबरदार व अन्य ग्रामवासियों ने सरपंच (Sarpanch) मनप्रीत कौर के खिलाफ गांव के शमशान घाट में एक बहुत पुराने जंड के वृक्ष को बिना अनुमति व रेजुलेशन के कटवाने की शिकायत दी थी। इस मामले में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व वन राजिक अधिकारी द्वारा जांच की गई। सरपंच को इस मामले में अपना पक्ष रखने बारे विभाग द्वारा पत्राचार किया गया। बार-बार पत्राचार करने के बावजूद सरपंच द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सरपंच निजी सुनवाई के दौरान कोई भी पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाई। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने सरपंच मनप्रीत कौर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
तीन सरपंच पहले हो चुके सस्पेंड
विधानसभा चुनाव के बाद अंबाला शहर विधानसभा के तीन सरपंचों को पहले सस्पेंड किया जा चुका है। अब तक चार सरपंच सस्पेंड हो चुके हैं। कई सरपंचों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभागीय जांच चल रही है। उधर अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह (Nirmal Singh) ने पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा चुके हैं। निर्मल सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही प्रशासन पूर्व राज्यमंत्री के इशारे पर कांग्रेसी सरपंचों को निशाना बना रहे हैं। चुनाव में कांग्रेस को सहयोग करने वाले सरपंचों पर ही सस्पेंड करने की कार्रवाई चल रही है।