यात्रीगण कृपया ध्यान दें : भिवानी-मानहेरू रेल लाइन दोहरीकरण से 21 अप्रैल-11 मई तक 11 ट्रेनें रद्द, 9 के रूट बदले, 16 आंशिक बंद

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
भिवानी-मानहेरू रेल सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण 21 अप्रैल से 11 मई तक 11 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट और 16 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

11 trains canceled : हरियाणा के भिवानी और मानहेरू के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते आने वाले कुछ सप्ताहों तक रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा 21 अप्रैल से 11 मई तक रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान 11 ट्रेनें पूरी तरह रद्द, 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे का कहना है कि यह परिवर्तन अस्थायी है और पटरी के दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही सामान्य सेवा बहाल कर दी जाएगी।

दोहरीकरण क्यों जरूरी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भिवानी-मानहेरू सेक्शन में दोहरी लाइन बिछाने का कार्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेन संचालन को सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है। इस सेक्शन में ट्रेनों की संख्या बढ़ने और ट्रैफिक दबाव बढ़ने के चलते सिंगल लाइन से संचालन में देरी होती थी। अब दोहरी लाइन से ट्रेनों की रफ्तार और संख्या दोनों में सुधार होगा।

रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे ने जिन 11 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है, उनकी सूची इस प्रकार है:

-54787 भिवानी-रेवाड़ी (22 अप्रैल से 11 मई)

-54788 रेवाड़ी-भिवानी (22 अप्रैल से 7 मई)

-14715 हिसार-जयपुर (22 अप्रैल से 7 मई)

-59632 हिसार-रेवाड़ी (21 अप्रैल से 10 मई)

-59631 रेवाड़ी-हिसार (22 अप्रैल से 11 मई)

-14705/06 भिवानी-ढेहर का बालाजी (28 अप्रैल से 8 मई)

-14117 प्रयागराज-भिवानी (1 मई से 8 मई)

-14118 भिवानी-प्रयागराज (30 अप्रैल से 7 मई)

-14795/96 भिवानी-कालका (1 मई से 7 मई)

-12555 गोरखपुर-भठिंडा (26 अप्रैल से 3 मई)

-12556 भठिंडा-गोरखपुर (27 अप्रैल से 4 मई)

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

-16 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, यानी वे अपने सामान्य गंतव्य तक न जाकर बीच के किसी स्टेशन से संचालित होंगी:

-09733 जयपुर-भिवानी (22 अप्रैल से 7 मई): केवल जयपुर से रेवाड़ी तक चलेगी

-09734 भिवानी-जयपुर: रेवाड़ी से चलेगी

-14730 फाजिल्का-रेवाड़ी: भिवानी-रेवाड़ी के बीच बंद

-54782 रेवाड़ी-भठिंडा: रेवाड़ी-भिवानी के बीच बंद

-54005 दिल्ली-भिवानी: दिल्ली से भिवानी सिटी तक

-54016 भिवानी-रोहतक: भिवानी सिटी से चलेगी

-54013 रोहतक-भिवानी: भिवानी सिटी तक

-54018 भिवानी-रोहतक: भिवानी सिटी से चलेगी

-54015 रोहतक-भिवानी: भिवानी सिटी से आगे बंद

-54014 भिवानी-रोहतक: भिवानी सिटी तक

-14738 तिलकब्रिज-भिवानी: भिवानी सिटी तक

-14737 भिवानी-तिलकब्रिज: भिवानी सिटी से चलेगी

-54634 लुधियाना-भिवानी: हिसार-भिवानी खंड बंद

-54631 भिवानी-लुधियाना: भिवानी-हिसार खंड बंद

-14734 जयपुर-भठिंडा: जयपुर-हिसार खंड बंद

-14117 प्रयागराज-भिवानी: 21-30 अप्रैल और 9-11 मई को भिवानी सिटी तक ही

डायवर्ट किए गए रूट्स

9 ट्रेनें ऐसी हैं जिनका मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेनें भिवानी या मानहेरू से होकर न गुजरकर वैकल्पिक रूट से चलाई जाएंगी :

-श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर: 22 अप्रैल से 7 मई तक – रूट: हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली

-अहमदाबाद-वैष्णो देवी कटरा: 27 अप्रैल और 4 मई – रूट: रेवाड़ी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार

-गोरखपुर-भठिंडा: 21-25 अप्रैल और 4-10 मई – रूट: रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार

-भठिंडा-गोरखपुर: 22-26 अप्रैल और 5-11 मई – रूट: हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक

-बीकानेर-हरिद्वार: 21, 23, 25, 28, 30 अप्रैल व 2, 5, 7, 9 मई – रूट: हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक

-हरिद्वार-बीकानेर: 22, 24, 26, 29 अप्रैल व 1, 3, 6, 8, 10 मई – रूट: रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार

-अजमेर-चंडीगढ़: 2, 4, 6 मई – रूट: रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक

-चंडीगढ़-अजमेर: 3, 5, 7 मई – रूट: रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी

इन डायवर्टेड ट्रेनों के नए स्टॉपेज में भिवानी सिटी, झज्जर और रोहतक स्टेशन जोड़े गए हैं ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके।

यात्रियों के लिए क्या करें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करें। इसके लिए रेलवे की IRCTC वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन 139, या नजदीकी स्टेशन से जानकारी ली जा सकती है। रेलवे स्टेशन पर भी सूचना बोर्ड और माइक अनाउंसमेंट के ज़रिए जानकारी दी जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

यात्रियों को क्या हो रही दिक्कत

भिवानी और आसपास के इलाके से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्जन की वजह से अल्टरनेट साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। खासकर दैनिक यात्रियों, स्टूडेंट्स और छोटे व्यापारियों को समय और पैसे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्हें जानकारी समय पर नहीं मिली, जिससे उन्हें स्टेशन पर आकर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिली और उन्हें लौटना पड़ा।

यात्री सुविधाओं के लिहाज से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

भिवानी-मानहेरू सेक्शन पर रेलवे का दोहरीकरण कार्य यात्री सुविधाओं के लिहाज से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, लेकिन इसके चलते अप्रैल और मई महीने की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ना तय है। यदि आप इस रूट से सफर करने की सोच रहे हैं तो यात्रा की तारीख से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें। रेलवे ने दावा किया है कि कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा और 11 मई के बाद सभी ट्रेन सेवाएं पूर्ववत बहाल हो जाएंगी। तब तक यात्रियों को थोड़ा धैर्य और योजना के साथ यात्रा करनी होगी।

ये भी पढ़े : गुरुग्राम के खांडसा गांव में शादी के टेंट में आग लगाई : भीम सेना की पहल पर बुलाई गई महापंचायत, आज होगी शादी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story