भिवानी में दो प्रॉपर्टी डीलरों पर जानलेवा हमला : बदमाशों ने ऑफिस जाते समय गोलियां मारीं, रंजिश की आशंका

भिवानी में दो प्रॉपर्टी डीलरों पर बाइक से ऑफिस जाते समय बदमाशों ने घेरकर फायरिंग कर दी। दोनों गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने रंजिश का कारण बताया, जांच जारी।;

Update:2025-04-11 15:46 IST
भिवानी में हमले के बाद जांच करती पुलिस।Police investigating after attack in Bhiwani.
  • whatsapp icon

भिवानी में दो प्रॉपर्टी डीलरों पर जानलेवा हमला : हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब दो प्रॉपर्टी डीलरों पर बदमाशों ने सरेआम गोलियां चला दीं। यह हमला जीतू वाला जोड़ क्षेत्र में हुआ, जब दोनों बाइक से अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फौरन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

भाई ने बताई घटना की पूरी कहानी

घायल विनोद के भाई मोहन के अनुसार, विनोद अपने साथी प्रशांत के साथ रुद्रा कॉलोनी से अपने प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस की ओर जा रहा था। जैसे ही वे सुभाष हलवाई के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद 15-20 लड़कों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों में प्रदीप, बीरपाल, राजा, साहिल उर्फ काला, गौरव उर्फ गोरा और सैंडी शामिल थे। पहले इन लोगों ने पथराव किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

हथियारों से लैस थे हमलावर

हमलावरों के पास पिस्तौल, तलवारें और अन्य धारदार हथियार थे। फायरिंग में विनोद और प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद भिवानी ट्रक यूनियन का प्रधान भी है और पहले भी उस पर हमला हो चुका है। परिवार वालों के अनुसार, हमलावर एक आपराधिक गैंग से जुड़े हैं जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा 

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि दोनों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विनोद और दूसरे पक्ष के बीच पुरानी रंजिश है और दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं। पहले भी इनका आपस में विवाद हो चुका है। पुलिस का कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :  हरियाणा में नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्री की दर : मुख्यमंत्री ने रोका कलेक्टर रेट संशोधन, पुरानी दरें ही रहेंगी लागू

Similar News