सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में भिवानी में पति की हत्या : हरियाणा के भिवानी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी ने मिलकर एक मासूम बच्चे के पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या को इस तरह से अंजाम दिया गया कि शुरुआत में किसी को शक तक नहीं हुआ, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित गुजरों की ढाणी की है, जहां रहने वाले प्रवीण (35) की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से हुई थी। उनका एक छह साल का बेटा मुकुल भी है। 25 मार्च को जब रवीना घर लौटी तो उसी दिन प्रवीण और उसके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। परिजनों को ये सामान्य घरेलू झगड़ा लगा, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह झगड़ा खौफनाक अंजाम तक पहुंच जाएगा।
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते-बनाते बना रिश्ता
रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। इंस्टाग्राम पर उसके 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे और वह लगातार डांस और शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से हुई। दोनों के बीच वीडियो बनाने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और ये रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। पति प्रवीण को इसकी भनक पहले से थी और कई बार दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ली जान
रवीना के घर लौटने के दिन यानी 25 मार्च को जब प्रवीण ने उसे सुरेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, तो झगड़ा तेज हो गया। पुलिस रिमांड के दौरान सुरेश ने खुलासा किया कि इसी झगड़े के दौरान रवीना और उसने मिलकर प्रवीण का गला चुन्नी से घोंट दिया। हत्या दिन में ही कर दी गई थी, लेकिन शव को रात के अंधेरे में ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया।
शव को बाइक पर लादकर ड्रेन में फेंका
रात करीब ढाई बजे, जब घर के सभी लोग सो गए, तो रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण के शव को बाइक के बीच में दबाकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में फेंक दिया। इस काम को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि किसी को शक नहीं हुआ। हालांकि, 28 मार्च को पुलिस को ड्रेन से प्रवीण का शव गली-सड़ी हालत में मिला, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत, खुला पूरा राज
शुरुआत में पुलिस और परिजन इस मौत को संदिग्ध मान रहे थे, लेकिन जब परिजनों ने घर के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो रात को बाइक पर तीन लोगों की हल्की सी झलक दिखाई दी। बाइक चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने था, पीछे रवीना मुंह ढके बैठी थी और बीच में कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में दिख रहा था। कुछ घंटे बाद वही बाइक दोबारा लौटी लेकिन इस बार बीच की सीट खाली थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवीना और सुरेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है और रिमांड के बाद अब सुरेश को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है।
वीडियो बनाते समय टोकना पसंद नहीं था
रवीना की सोशल मीडिया की दीवानगी इस कदर हावी थी कि वह परिवार के विरोध के बावजूद शॉर्ट वीडियो बनाना बंद नहीं करती थी। उसका झुकाव सुरेश की ओर इस हद तक बढ़ गया कि उसने अपने पति की ही जान ले ली। ये घटना एक कड़ा संदेश देती है कि जब सोशल मीडिया की दुनिया वास्तविकता से कटकर केवल दिखावे और आकर्षण की ओर चलती है, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।