Education Department Raid: हरियाणा के भिवानी जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से चलाए जा रहे स्कूलों पर छापेमारी की। इस दौरान कई प्राइवेट स्कूल की क्लासेज में बच्चे पढ़ाई करते हुए पाए गए। इसके बाद विभाग की टीम ने बच्चों की छुट्टी कराकर घर वापस भेज दिया। साथ ही स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। बता दें कि आज महावीर जयंती है, जिसके चलते सरकार ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। लेकिन इसके बाद कई स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बुलाया गया था।
सड़कों पर स्कूल बस देखकर हुआ शक
प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी होने के बाद भी सड़कों पर स्कूल बस दौड़ती नजर आई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने एक स्कूल बस को रोककर पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें पता चला कि कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को आज की छुट्टी नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने टीम के साथ करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी करके कार्रवाई की। साथ ही, उन्होंने कक्षा में बैठे छात्रों से भी पूछताछ की।
जिले के करीब 5-6 प्राइवेट स्कूलों को बच्चों को छुट्टी के स्कूल बुलाए जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिवकुमार तंवर ने स्कूलों को चेतावनी दी कि भविष्य में फिर कभी छुट्टी के दिन बच्चों का क्लासेज नहीं लगाई जानी चाहिए। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिना मान्यता वाले स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन न कराएं।
पिछले साल लापरवाही के चलते गई थी 6 बच्चों की जान
बता दें कि ऐसा स्कूलों की ओर से ऐसी लापरवाही पहली बार नहीं हुई है। पिछले साल इसी तरह की लापरवाही के चलते महेंद्रगढ़ में 6 बच्चों की जान चली गई थी। साल 2024 में 11 अप्रैल को महेंद्रगढ़ के कनीना-दादरी रोड पर एक स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई थी। जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे।
हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले 5 बच्चों की मौत हो चुकी थी। वही, एक छात्र की हालत बेहद गंभीर थी, जिसने इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि उस दिन सभी स्कूलों में सरकारी छुट्टी थी, इसके बावजूद भी बच्चों को स्कूल में बुलाया गया था। अगर बच्चों को स्कूल न बुलाया जाता तो वे इस हादसे से बच सकते थे।
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस का SI गिरफ्तार: महिला वकील से मांगी थी रिश्वत, ACB ने ट्रैप में फंसाकर किया काबू