भिवानी: शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने सब्जी विक्रेता पर चाकू और सुआ से ताबड़तोड हमला कर दिया। लहुलुहान हालत में सब्जी विक्रेता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सब्जी बेचता था मृतक सोनू
दुर्गा कालोनी निवासी गौरव ने बताया कि उसका छोटा भाई 26 वर्षीय सोनू सब्जी विक्रेता का काम करता था। शुक्रवार दोपहर को उसके दोस्त की काल आई, जिसने बताया कि उसके भाई सोनू पर किसी ने हमला कर दिया। सोनू खून से लथपथ श्याम बाग के गेट के पास है। सूचना मिलने पर स्वजन उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी गई। सोनू के सिर, कमर सहित अन्य जगहों पर नुकिले हथियार से वार किया गया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
गौरव ने बताया कि सोनू उसका छोटा भाई था, जो अविवाहित था। वह कभी नागरिक अस्पताल तो कभी किसी अन्य जगह पर सब्जी की रेहड़ी लगाता था। सोनू की हत्या की सूचना मिलने पर अस्पताल में उनके स्वजन और दोस्तों की भीड़ लग गई। हर किसी ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो-तीन आरोपितों को हिरास्त में भी लिया हुआ है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
चौकीदार से भी आरोपितों ने किया झगड़ा
जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक सोनू के परिजनों ने बताया कि आरोपितों ने श्याम बाग के चौकीदार के साथ भी झगड़ा किया था। चौकीदार ने जब उन्हें अंदर जाने से मना किया तो वे गाली-गलौज करने लग गए। फिर आरोपित सोनू को अंदर लेकर गए, जहां उनका झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि श्याम बाग में पहले भी चौकीदार के साथ मारपीट हो चुकी है। शरारती तत्वों की वजह से चौकीदार और आस-पास के लोग परेशान है।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
शहर थाना पुलिस के उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि उनको इस बारे में जानकारी मिलते ही वे अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई में जुटे हुए है। पांच नामजद और दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।