Logo
हरियाणा के चरखी दादरी में आईटीआई छात्रों और बस संचालकों के बीच हंगामा हुआ। हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। इस दौरान छात्रों ने बस स्टैंड इंचार्ज सत्येंद्र सिंह को जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है।

हरियाणा के चरखी दादरी के बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर ITI के छात्रों और प्राइवेट बस संचालकों के बीच बस पास मान्य नहीं करने पर हंगामे की खबर सामने आई है। इस हंगामे में बस ड्राइवर और छात्रों के बीच काफी बहस हुई। हंगामे को बढ़ता देख बाढ़ड़ा बस स्टैंड के इंचार्ज सत्येंद्र सिंह ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ईआरवी और बाढ़ड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। 

बाढ़ड़ा बस स्टैंड इंचार्ज सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया ज्ञापन

पुलिस ने तीन निजी बसों को खाली कर उन्हें बस स्टैंड पर ही खड़ा कर दिया, इसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों ने दादरी जीएम के नाम ज्ञापन देकर बनवाए गए 'बस पास' को निजी बसों में भी मान्य करने और इस घटना पर बस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन बाढ़ड़ा बस स्टैंड इंचार्ज सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया है। 

इस मामले में क्या बोले छात्र

जब इस बारे में छात्रों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे लोग ITI की पढ़ाई करने के लिए रोजाना बाढ़ड़ा से कादमा और सतनाली का सफर तय करते हैं। इसके लिए उन्होंने बस पास भी बनवा रखे हैं, लेकिन निजी बसों में पास को मान्य नहीं माना जाता है और बस संचालक जबरदस्ती किराया वसूलते हैं। किराया नहीं देने पर गाली-गलौज भी करते हैं। 

छात्रों ने कहा कि प्राइवेट बस वाले काफी परेशान करते हैं। उनकी मनमानी के चलते हमारी पढ़ाई में भी नुकसान हो रहा है। छात्रों की मांग है कि प्राइवेट बसों में भी पास को मान्य किया जाए और निजी बस संचालकों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाए। 

बता दें कि बस संचालकों और छात्रों के बीच हुए हंगामे के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हंगामे की खबर पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों से भरी तीन बसों को खाली कराकर बस स्टैंड पर ही खड़ा कर दिया। इससे यात्री काफी देर तक इधर-उधर सवारी की तलाश में भटकते रहे। 

ये भी पढ़ें: पुलिस और किसान आमने-सामने: तेल पाइप लाइन बिछाए जाने का कर रहे विरोध, 47 किसानों को हिरासत में लिया

jindal steel jindal logo
5379487