Vinesh Phogat News: हरियाणा के चखरी दादरी में आज रविवार को खाप पंचायतों की बैठक आयोजित की गई। खाप पंचायतों ने ये बैठक विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलिंपिक में हुए मामले को लेकर रखा। इस बैठक में खिलाड़ी को न्याय दिलाने और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में भिवानी और दादरी जिले की सर्व खाप पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों और मौजिज लोगों को आमंत्रित किया गया।
#WATCH | Haryana: A special khap panchayat meeting called in Charkhi Dadri for wrestler Vinesh Phogat, demanding justice for her.#Olympics pic.twitter.com/KSm1FtdMRD
— ANI (@ANI) August 11, 2024
पूरे देश की शान है विनेश- सोमबीर सांगवान
सांगवान खाप प्रधान और दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा था कि विनेश फोगाट केवल सांगवान खाप की बेटी या क्षेत्र की बड़ी पहलवान नहीं है, बल्कि वह पूरे देश की शान है। उसके साथ जिस प्रकार से साजिश की गई है वह किसी को भी अच्छा नहीं लग रहा है। इस निर्णय के विरोध में अब खाप पंचायत प्रमुखता आवाज उठाईगी।
13 अगस्त को होगा फैसला
वहीं, दूसरी ओर भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, ये फैसला अब 11 के बजाए 13 अगस्त को आएगा। इसकी जानकारी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने दी। पहले ये कहा गया था कि CAS भारतीय समय के मुताबिक शनिवार रात 9:30 बजे इस पर फैसला जारी करेगा, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का समय और बढ़ा दिया है। अब इस मामले में 13 अगस्त, 2024 को फैसला आएगा।
वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि विनेश का ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है, लेकिन अब उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। विनेश भले ही पेरिस ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीत पाई हो, फिर भी भारत में उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा।