Logo
फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते पथराव, लाठी-डंडे से हमला और हवाई फायरिंग हुई। एक युवक लापता है और महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू की, जबकि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Bloody conflict between two families : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी स्थित 33 फुट रोड पर सोमवार देर रात दो परिवारों के बीच रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। पुरानी दुश्मनी के चलते हुए विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों ओर से पथराव, लाठी-डंडों से हमला और फायरिंग तक की घटनाएं सामने आईं। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं एक युवक लापता बताया जा रहा है। महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप भी लगाए गए हैं।

घर में घुसकर हमला, पत्थरबाजी और गाली-गलौज

पहले पक्ष के नीरज कुमार पांडेय के अनुसार रात करीब 1:30 बजे राजेश उर्फ करेली का बेटा शरद उर्फ चिल्लू अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और अचानक पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि उनके पास लाठी-डंडे भी थे, जिनसे उन्होंने घर का दरवाजा और खिड़कियां तोड़ने का प्रयास किया। नीरज ने बताया कि उनके बड़े भाई पंकज पांडे इस हमले में घायल हो गए। साथ ही हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की।

दूसरी तरफ से पलटवार के आरोप

वहीं, दूसरी ओर दूसरे पक्ष से मनजीत ने दावा किया कि हमला उनके घर पर पहले किया गया था। उनका कहना है कि नीरज का बेटा आकाश पांडे अपने दोस्तों के साथ उनके घर आया और दरवाजा पीटने लगा। दरवाजा खुलते ही उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। मनजीत का आरोप है कि इस दौरान आकाश और उसके साथियों ने हवाई फायरिंग भी की और फायरिंग के बाद खोल (कारतूस का खाली शैल) उठा कर अपने साथ ले गए।

पुरानी रंजिश बनी विवाद की जड़

दोनों परिवारों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था। बताया गया कि कुछ समय पहले आकाश और शरद के बीच झगड़ा हुआ था, जो धीरे-धीरे परिवारों तक फैल गया। हालाँकि हाल के दिनों में कोई नया विवाद सामने नहीं आया था। इसी के चलते घटना ने अचानक हिंसक रूप ले लिया।

एक युवक लापता, परिवार चिंतित

घटना के बाद से शरद लापता है। उसके परिवार का कहना है कि वह घटना के बाद से घर नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इससे परिवार में चिंता का माहौल है। पुलिस भी युवक की तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही जांच, दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कीं। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए गए हैं और चश्मदीदों से पूछताछ भी की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो पक्ष दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हवाई फायरिंग की पुष्टि के लिए मौके की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

CCTV और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा दोनों पक्षों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन डेटा भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह साफ हो सके कि घटना की शुरुआत किसने की और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे।

मोहल्ले में दहशत का माहौल

घटना के बाद डबुआ कॉलोनी में दहशत फैल गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि पहले तो केवल गाली-गलौज और छोटी मोटी तकरार होती थी, लेकिन इस बार यह हिंसा के चरम पर पहुंच गई। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और कानून व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। 

ये भी पढ़े ः Gurugram violence: AI की मदद से गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमले ने खोली जिम-बंदूक-रील गैंग की परतें

5379487