Faridabad Bomb threat: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिले के डीसी ऑफिस में ई-मेल आया, जिसमें लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसकी सूचना मिलते ही पूरे भवन को सील कर आसपास में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। बता दें कि लघु सचिवालय के हर कोने में जांच की जा रही है। साथ ही भवन के अंदर आने-जाने पर रोक लगाई गई है।
भवन के बाहर भारी फोर्स तैनात
लघु सचिवालय में बम की सूचना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। इसके चलते भवन के सभी गेट पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, जिससे किसी बड़ी घटना से बचा जा सके। इसकी जानकारी देते हुए थाना सेंट्रल प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वाड और क्राइम की टीम जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक भवन के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। हालांकि अभी बताया नहीं जा सकता है किस व्यक्ति ने धमकी वाला ई-मेल भेजा है।
Faridabad, Haryana: Panic ensued at the Mini Secretariat this morning after a bomb threat email was received, warning of an explosion. A large police force and bomb squad conducted a thorough search of the entire premises, but the threat was found to be fake
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
Vikram Singh Yadav,… pic.twitter.com/TLjH9vd15S
साइबर पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि डीसी ऑफिस में धमकी भरा ई-मेल आने के बाद बम स्क्वाड की टीम ने पूरी बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। उनका कहना है कि ये एक फर्जी ई-मेल हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिसने भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: रेप के बाद हत्या की आशंका: फरीदाबाद में सिर कटी महिला का शव सूटकेस में मिला, हालत देख पुलिस भी सकते में