फरीदाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की गिरफ्तारी : महिला से 7.59 करोड़ की ठगी, मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश

फरीदाबाद में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने महिला से 7.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है।;

Update:2025-04-09 18:06 IST
फरीदाबाद में पुलिस की गिरफ्त में चार्टर्ड अकाउंटेंट।Chartered accountant arrested by police in Faridabad.
  • whatsapp icon

Chartered accountant arrested in Faridabad : फरीदाबाद में एक और ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने महिला से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 7.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना एक गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी का उदाहरण है, जिसमें ठगों ने महिला को मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए मजबूर किया। पीड़िता फरीदाबाद के सेक्टर-15 की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो सालों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही थी, 4 जनवरी 2024 को उसने फेसबुक पर एक लिंक देखा, जो शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गई, जहां उसे बड़े मुनाफे का वादा किया गया। इन आकर्षक वादों के चलते महिला ने निवेश करने का फैसला किया।

एक एप पर अकाउंट खुलवाया और उसमें पहले 61 लाख रुपये निवेश करवाए

आरोपियों ने महिला को एक एप पर अकाउंट खुलवाया और उसमें पहले 61 लाख रुपये निवेश करवाए। फिर उन्हें और अधिक मुनाफे का लालच दिया और दूसरी एप पर भी अकाउंट खुलवाकर अतिरिक्त पैसे निवेश कराए। इस प्रकार, लगातार कई ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपी ने महिला से कुल 7.59 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने इस मामले में बैंगलोर के नागागोंडा नाहल्ली गांव के सरणाकांता नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है। आरोपी ने फर्जी खाता खोलने के लिए महिला का इस्तेमाल किया था और ठगी की रकम को एक फर्म के खाते में डाला था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फर्म के खाते में 7.55 करोड़ रुपये जमा किए गए थे।

गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। अब पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटाने के लिए कड़ी पूछताछ कर रही है। यह घटना फरीदाबाद के पुलिस विभाग और साइबर थाने के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इससे पहले भी पुलिस 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस प्रकार के वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में शामिल थे। अब तक की जांच में पता चला है कि इन ठगों ने कई लोगों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। पुलिस विभाग ने इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग से पहले पूरी  सतर्कता बरतनी चाहिए

किसी भी ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग गतिविधि में शामिल होने से पहले लोगों को पूरी जानकारी और सतर्कता बरतनी चाहिए। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए निवेशकों को हमेशा आधिकारिक और भरोसेमंद प्लेटफार्मों पर ही निवेश करना चाहिए। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और कहा है कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को बख्शेंगे नहीं।  

ये भी पढ़े : रोहतक नगर निगम बैठक: बजट पास, लेकिन सफाई और बिजली-पानी की समस्या का समाधान न होने पर हंगामा

Similar News