Logo
Cyclothon 2.0 Rally: हरियाणा के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन रैली निकाली जा रही है। हिसार से शुरू हुई यह रैली अब फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम पहुंचने वाली है। पढ़िये ट्रैफिक एडवाइजरी से लेकर तमाम डिटेल्स...

​​​​​​Cyclothon 2.0 Rally Updates: फरीदाबाद में आज यानी 11 अप्रैल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने​​​​​​साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया है। सीएम सैनी साइकिल चलाकर इस यात्रा में शामिल हुए हैं। बता दें कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त करना है। साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से की गई थी।

सीएम सैनी के साथ यात्रा में ये नेता भी हुए शामिल

फरीदाबाद में सीएम नायब सैनी ने सेक्टर-12 के खेल परिसर में ​​​​​​साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा की शुरूआत की है। सीएम सैनी साइकिल चलाकर इस यात्रा में शामिल हुए। सीएम सैनी के साथ यात्रा में  मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा 10 अप्रैल को फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची थी। जहां पर  खाद्य मंत्री राजेश नागर ने यात्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया था। तिंगाव में इस यात्रा ने रात को ठहराव किया था। अब सीएम सैनी ने आज सेक्टर 12 के खेल परिसर में सीएम सैनी यात्रा को गुरुग्राम के लिए रवाना किया है।

Also Read: हरियाणा की बस राजस्थान में पकड़ी, 45 यात्री हुए परेशान, दूसरी बसों में रवाना किया

यहां से गुजरेगी यात्रा

साइकिल यात्रा की शुरुआत सेक्टर-12 खेल परिसर से होकर  सेक्टर-15 मार्किट, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी।

Also Read: पंचकूला में भाला फेंक प्रतियोगिता, नीरज चोपड़ा समेत दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

गुरुग्राम में 25 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

गुरुग्राम में भी साइक्लोथॉन 2.0 रैली को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो 25000 से अधिक लोगों ने इस रैली में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। उधर, रैली में भारी भीड़ उमड़ने के चलते प्रशासन और पुलिस ने भी खासी तैयारियां कर रखी हैं। साइक्लोथॉन रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

5379487