Faridabad News: फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणाओं को लेकर CTM अधिकारी
अंकित ने अलग- अलग विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय सेक्टर 12 में बैठक की। बैठक में अंकित ने अधिकारियों को सीएम सैनी द्वारा घोषित विकास कार्यो को तय समय पर पूरा करने के आदेश दिए हैं।
पेंडिंग काम को जल्द पूरा करें- सीटीएम अंकित
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीटीएम अंकित ने कहा कि फरीदाबाद में सीएम घोषणाओं के जो विकास के काम चल रहे है। उन कामों की सभी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने पास रखनी चाहिए। इसके अलावा विकास कार्यों की जानकारी समय रहते उच्च अधिकारियों को दी जाए। बैठक में कई विकास कामों को लेकर अधिकारियों ने आपस में सुझावों का भी आदान-प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणा से संबंधित जो भी पेंडिंग काम है, उसे निपटाकर ATR पोर्टल पर भी अपडेट करें।
Also Read: पंचकूला में मेयर समेत चेयरमैन ने ली शपथ, सीएम सैनी ने निकायों को दिए 587 करोड़ रुपए, बोले- लोगों के हित में काम करें
सरल, सीएम विंडो, की शिकायत पर चर्चा
सीटीएम अंकित शर्मा ने बैठक में सरल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम से जुड़ी शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों की शिकायतों का समय रहते सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि आनॅलाइन माध्यम से जो आम जनता की शिकायते आ रही है, उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
Also Read: ब्रेजा कार से करोड़ों का कैश बरामद, आरोपियों ने पुलिस को दिया 25 लाख का लालच