Logo
Faridabad City Bus Service: फरीदाबाद में सिटी बसों को संचालन शुरु कर किया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है। बसों का संचालन नए रूटों पर किया जाएगा।

Faridabad City Bus Service: फरीदाबाद में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में फरीदाबाद में 50 बस चल रही हैं। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का संचालन किया जाएगा। फरीदाबाद में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा बस के 12  रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर बनाए जाएंगे। इस पर करीब 38 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।

नए रूटों पर होगा बस का संचालन 

फरीदाबाद में 2 साल से सिटी बस की सुविधा लोगों को मिल रही है। लेकिन बस क्यू सेल्टर की व्यवस्था नहीं की गई है। शहरी इलाकों में क्यू सेल्टर की व्यवस्था की गई है। लेकिन इनकी हालत काफी खराब है। 150 नई सिटी बस का संचालन नए रूटों पर किया जाएगा।

नए रूटों पर बस का संचालन शहरों को गांव से कनेक्ट करेगा। दरअसल फरीदाबाद के जमुना किनारे बसे गांव में बस की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को बस में सफर करना पड़ता है। अभी फरीदाबाद में 35 हजार ऑटो चल रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर ऑटो चालक यात्रियों से ज्यादा किराया लेते हैं। सिटी बस के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

रूट मैप भी तैयार हुआ 

एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों के प्रति लोगों का इंटरेस्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। रमेश बागड़ी का यह भी कहना है कि इसके लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है। जिसके जरिए पता चल सकेगा कौन-कौन से गांव कवर हो पाएंगे।

Also Read: हरियाणा के इन सात शहरों में लगेंगे CCTV कैमरे, चंडीगढ़ की तर्ज पर लागू होगा प्रोजेक्ट

जिलें में अभी इन रूट पर चलती हैं बस

बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पाली गांव चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली गांव, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अरुवा गांव, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से तिगांव होते हुए बदरपुर बॉर्डर, बागपुर गांव, बल्लभगढ़ एम्स से दिल्ली एम्स, हाईवे से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर, बाईपास पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर से धातिर गांव, बदरपुर बॉर्डर से बसंतपुर गांव, बदरपुर बॉर्डर से मंझावली गांव, बदरपुर बॉर्डर से अमृता हॉस्पिटल। 

Also Read: मेले में स्टॉल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता, जानिए कैसे होगा आवेदन

5379487