Faridabad Court Suicide Case: फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट परिसर में एक वकील ने बील्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गया। इस हादसे पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद साथी वकील घायल को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वकील ने आत्महत्या करने से पहले परिवार वालों से फोन पर बात की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौथी मंजिल से लगाई छलांग
मृतक की पहचान 56 साल के जेपी धनकड़ के रूप में हुई है। धनकड़ मच्छगर गांव के रहने वाले थे। धनकड़ पिछले कई सालों से फरीदाबाद के सेक्टर 12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने कोर्ट परिसर में ही चौथी मंजिल से 410 नंबर चैंबर के पास से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। खुदकुशी से पहले धनकड़ ने परिवार वालों से फोन पर बात की है।
गर्दन पर गंभीर चोटें आईं
बील्डिंग से छलांग लगाने की वजह से वकील की गर्दन पर गंभीर चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। हादसे के बाद वकील तुरंत धनकड़ को लेकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के बयान भी लिए हैं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले परिजनों से उन्होंने क्या बात की है, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
Also Read: हिसार के तीन छात्रों की मौत, 17 स्टूडेंट्स का ग्रुप गया था घूमने
वजह का नहीं हुआ खुलास
पुलिस पूछताछ में धनकड़ के साथी वकीलों ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उनके घर में भी परेशानी चल रही थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। मामले के बारे में वकील परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। आत्महत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: होटल में प्रेमी युवक ने किया सुसाइड, मैंने सच्चा प्यार किया और उसने मुझे हमेशा यूज किया