Logo
Hanuman Jayanti 2025: दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर अरावली की पहाड़ियों के बीच एशिया की सबसे ऊंची बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति है। इस भव्य मूर्ति की ऊंचाई लगभग 11 फीट है, जो दर्शन स्थल से कई किलोमीटर पहले से ही दिखाई देता है।

Hanuman Jayanti 2025: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बैठे हुए हनुमान जी की भव्य मूर्ति है, जो कि पूरे एशिया में सबसे ऊंची मूर्ति है। यह मूर्ति करीब 111 फीट ऊंची है, जो कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित है। ये मूर्ति कई किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती है। यहां पर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। खासकर दिल्ली-एनसीआर के काफी ज्यादा भक्त यहां पर आते हैं, क्योंकि यह भव्य मूर्ति दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर है। बता दें कि यह स्थल हनुमान तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पर मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

हनुमान जयंती पर कर सकते हैं दर्शन

12 अप्रैल को हनुमान जयंती का खास दिन है। इस शुभ अवसर पर पूरे देश में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की तैयारियों में लगा हुआ है। कुछ लोग अपने ही घर पर या आसपास के मंदिरों में जाकर हनुमान जी की पूजा करते हैं। वहीं, कुछ लोग तीर्थ स्थलों पर जाकर बजरंगबली के दर्शन करते हैं। ऐसे में अगर आप हनुमान जी की भव्य मूर्ति के दर्शन करना चाहते हैं, तो हरियाणा के फरीदाबाद में जा सकते हैं। सिर्फ हरियाणा और दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती आज: दिल्ली के इस मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

भक्तों की सभी मन्नतें होती हैं पूरी

हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि यहां पर आने वाले भक्तों को हनुमान जी कभी निराश नहीं करते हैं। कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता है। जो भी भक्त यहां पर आकर सच्चे मन से श्री राम भक्त हनुमान जी से मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नत जरूर पूरी होती है। बता दें कि इस मूर्ति का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था, जो कि साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इस मूर्ति के निर्माण में राजस्थान के कलाकारों का अहम योगदान था।

हनुमान जयंती के दिन होगा विशाल भंडारा

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरंगबली की भव्य मूर्ति के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। साथ ही इस दिन विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें विशाल भंडारा कराया जाता है। दिल्ली-एनसीआर से ज्यादातर लोग यहां पर बजरंगबली के दर्शन करने आते हैं। 

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस नवरात्रि माता के इन मंदिरों के करें दर्शन, भक्तों का लगता है तांता

ch ad
5379487