Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में दिवाली के दिन पड़ोसियों ने पीट-पीटकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल फरीदाबाद सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुजुर्ग के घर के सामने पड़ोस के कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे उस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें पटाखे फोड़ने से मना कर दिया, इस बात से गुस्साए पड़ोसियों ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
पटाखे फोड़ने से मना करने पर हत्या
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले मृतक बुजुर्ग के बेटे विनोद ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले राजू, धीरज और नंदू दिवाली के 31 अक्टूबर की रात को उनके घर के आगे बड़े-बड़े पटाखे फोड़ रहे थे।
पटाखों का शोर सुनकर उनके पिता बाहर आ गए और उन्हें पटाखे फोड़ने से मना करने लगे। पड़ोसियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ गाली -गलौज करना शुरू कर दिया। विनोद का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के हाथ-पैर जोड़कर झगड़े को शांत करवा दिया।
झगड़े में बुजुर्ग व्यक्ति को लगी गंभीर चोट
विनोद का कहना है कि रात के करीब 1 बजे आरोपी फिर से उनके घर के गेट के सामने ही पटाखे फोड़ने लगे, जिसके बाद उनके पिता ने आरोपियों से कहा कि वह पटाखे न फोड़े रात ज्यादा हो गई है। विनोद के पिता ने आरोपियों से जब यह कहा "आप भी त्योहार आराम से मनाएं और आराम से सोए।" इस बात पर गुस्साए आरोपी पड़ोसियों ने उनके पिता को घर से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
विनोद का कहना है कि झगड़े का शोर सुनकर वह और उसकी पत्नी बाहर आ गए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया था। हादसे में विनोद के पिता को गंभीर चोटें आई हैं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मदद से किया इंकार
विनोद ने बताया कि घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पहुंच गई, लेकिन उनके पिता को अस्पताल नहीं ले जाया गया। विनोद का कहना है कि पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने मदद करने से यह कहकर मना कर दिया, यह उनका इलाका नहीं है,वह इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसे धमकी देते कहा है कि, एक रात तो तेरी काली हो गई, आज दूसरी रात भी तुम्हारी रात काली कर देंगे। मृतक के परिवार में दहशत का माहौल है, उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करें।