Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में ढाणी गोपाल गांव की फिरनी पर लावारिस खड़े डाक पार्सल कैंटर से पुलिस ने डोडा पोस्त के 42 प्लास्टिक बैग भरे हुए बरामद किए। इनका वजन 8 क्विंटल 19 किलो पाया गया। पुलिस ने मामले में कुख्यात बदमाश मंदीप सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया।

फतेहाबाद: ढाणी गोपाल गांव की फिरनी पर लावारिस खड़े डाक पार्सल कैंटर से डोडा पोस्त के 42 प्लास्टिक बैग भरे हुए मिले, जिनका वजन 8 क्विंटल 19 किलो पाया गया। पुलिस ने कुख्यात बदमाश मनदीप उर्फ राजू पंजाबी सहित तीन लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आने से पहले कैंटर को गांव से ले जाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

3 दिन से खड़ा था कैंटर

जानकारी अनुसार ढाणी गोपाल गांव में सुभाष गोदारा के घर के सामने फिरनी पर पिछले तीन दिनों से डाक पार्सल कैंटर लावारिस खड़ा था। इसको देखने के लिए वीरवार दोपहर बाद ग्रामीणों की भीड़ काफी संख्या में मौके पर जमा हो गई। एक गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक मौके पर आए और उन्होंने ग्रामीणों को कैंटर से दूर हटाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने युवकों की धमकी भरी आवाज सुनकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने हवाई फायर कर दिया और मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कैंटर का बारीकी से निरीक्षण किया।

कैंटर से नशीला पदार्थ किया बरामद

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने नायब तहसीलदार प्रिंस गर्ग की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर प्लास्टिक के काफी बैग मिले। तलाशी के दौरान प्लास्टिक बैग में डोडा पोस्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पार्सल कैंटर का कंडेक्टर साइड का शीशा तोड़कर केबिन के अंदर से कागजात चैक किए तो कैंटर मालिक का सुराग निकाला और मामले की जांच में नशीला पदार्थ तस्करी से संबंधित मामले का पटाक्षेप हुआ। डाक पार्सल कैंटर में डोडा पोस्त चौबारा गांव के मनदीप उर्फ राजू पंजाबी, रामेश्वर उर्फ कालिया व कैंटर मलिक संजीव निवासी सहाड़वा हिसार निवासी का होना पाया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मनदीप पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज

चौबारा निवासी मनदीप उर्फ राजू पंजाबी कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के पुलिस रिकॉर्ड में 26 मुकदमें दर्ज हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना है और भांभू गैंग का सहयोगी रहा है। ढाणी गोपाल गांव में भी राजू पंजाबी गैंग से साथ तार जुड़े हुए हैं। डोडा पोस्त की नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर डाक पार्सल कैंटर पिछले तीन दिनों से खड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि उपरोक्त डोडा पोस्त राजनीति से प्रेरित है और गांव में बांटा जाना था, इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

भूना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि वीरवार को ढाणी गोपाल गांव में फिरनी पर पिछले तीन दिनों से लावारिस कैंटर खड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पूरी टीम मौके पर पहुंची तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में तलाशी ली गई। कैंटर में 42 कट्टे प्लास्टिक डोडा पोस्त से भरे हुए मिले। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मनदीप उर्फ राजू पंजाबी, रामेश्वर उर्फ कालिया चौबारा निवासी तथा कैंटर मलिक संजीव सहाड़वा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487