Fatehabad Murder Case: फतेहाबाद में 4 साल के बच्चे की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के खिलाफ हत्या सहित दुष्कर्म के मामले में भी पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है, जिसके बाद आरोपी को अंबाला के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
दरअसल शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे हड़ोली गांव के रहने वाले 4 वर्षीय अर्श गली में खेल रहा था। इसी बीच वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने आस-पड़ोस में पता किया। लेकिन, अर्श का कुछ भी पता नहीं चला। शुक्रवार देर रात अर्श का शव उसके घर के पास बने तूड़ी वाले कमरे से बरामद किया गया। बच्चे के परिजन का कहना है कि अर्श की पेंट उतरी हुई थी, परिजन ने आरोप लगाया है कि जरुर उनके बेटे के साथ कुछ गलत काम हुआ है।
बच्चे के शव के पास उल्टी पड़ी हुई थी, ऐसे में परिजन का आरोप है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है। बच्चे के परिजन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन में लग गई थी।
Also Read: दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद, 2 साल पहले नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, 65 हजार लगाया जुर्माना
बच्चे के साथ क्या हुआ था ?
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने अर्श के पड़ोस में रहने वाले 13 साल के बच्चे से उसके परिवार के सामने पूछताछ की गई। नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह अर्श को अपने साथ पड़ोस में ही बने तूड़ी वाले कमरे में ले गया था।
सदर रतिया थाना प्रभारी ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपी बच्चे के साथ गलत काम करने के इरादे से उसे कमरे में ले गया था। आरोपी ने बालक को कमरे में नीचे गिरा दिया था, जिसकी वजह से बच्चे की गर्दन पर चोट आई और उसने उल्टी कर दी थी। जिसके बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी ने बताया कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद किशोर वहां से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि बच्चे के साथ गलत काम होने की बात सामने आने पर मामले में पोक्सो एक्ट की धारा को भी जोड़ दिया गया है। फिलहाल, आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।