Pahalgam terrorist attack : आतंक के विरोध में बाजार बंद, फतेहाबाद में उठी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Shopkeepers of Fatehabad protesting against the terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir.
X
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते फतेहाबाद के दुकानदार।
फतेहाबाद में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद। सांसद कार्तिकेय शर्मा और अन्य नेताओं ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग।

Pahalgam terrorist attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भी इस नृशंस घटना के खिलाफ गहरा रोष देखने को मिला। शहर टोहाना में दुकानदारों ने बाजार बंद कर आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाई और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

दुकानदारों ने जताया विरोध, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

टोहाना की नेहरू मार्केट में मंगलवार को दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस बंद का नेतृत्व कर रहे मार्केट प्रधान सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह केवल एक विरोध नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। दुकानदारों ने एकत्र होकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्तिकेय शर्मा ने बताया अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, जो मंगलवार को फतेहाबाद पहुंचे थे, ने कहा कि पहलगाम हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता पर हमला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- भारत सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देश इस चुनौती का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है।

डॉ. शिव सचदेवा ने जताई सख्त कार्रवाई की उम्मीद

समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा ने कहा कि आतंकियों द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरा रद्द कर जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया है और केंद्रीय गृह मंत्री पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं, जिससे साफ है कि कोई बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

युवा कांग्रेस नेता बोले - पूरा देश सरकार के साथ

युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा- आज हर भारतवासी का खून खौल रहा है। सरकार को चाहिए कि दोषियों को चुन-चुनकर खत्म करे। यह समय निंदा करने का नहीं, कार्रवाई करने का है। देश इस लड़ाई में सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा

बाजार बंद कर विरोध जता रहे व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत की शांति को भंग करने की साजिश कर रहा है। आतंकी हमलों के जरिए वह भारत के पर्यटन और व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहता है। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए।

आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक एक सुर में

पहलगाम हमले के बाद आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक एक सुर में बात कर रहे हैं – आतंक के खिलाफ अब और सहन नहीं। चाहे राजनीतिक मतभेद हों या सामाजिक विचारों का अंतर, इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है और केंद्र सरकार से सख्त कदम की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story