Logo
हरियाणा के रतिया में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के कार्यक्रमों में भाग लेने की शिकायत करने पर एबीपीओ रणधीर सिंह को सस्पेंड कर दिया। जिला पंचायत विभाग ने सस्पेंड करने का पत्र जारी कर दिया है।

रतिया/फतेहाबाद: जिले की रतिया विधानसभा में चुनाव के दौरान पंचायत विभाग के एक कर्मचारी को राजनीति करनी महंगी पड़ गई। रतिया उपमंडल के नागपुर के मनरेगा एबीपीओ रणधीर सिंह को मनरेगा जिला अधिकारी ने वीरवार को सस्पेंड कर दिया। नागपुर के मनरेगा एबीपीओ रणधीर सिंह की विधानसभा चुनाव के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की थी कि रणधीर सिंह सरकारी कर्मचारी होते हुए भी राजनीतिक कार्यों में भाग ले रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह के राजनीतिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहा है।

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने कांग्रेस के कार्यक्रमों के दौरान रणधीर सिंह के भाग लेने की वीडियोग्राफी और फोटो चुनाव आयोग को उपलब्ध करवाए थे, जिसके बाद सरकार के निर्देशों पर एसडीएम रतिया जगदीश चंद्र ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के साथ तहसीलदार की एक जांच कमेटी बनाई। जिला पंचायत एवं विकास विभाग व तहसीलदार के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की गहराई से जांच की गई। छानबीन के दौरान पाया कि रणधीर सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया था जिसको देखते हुए उन्होंने अपनी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी। जिला अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद मनरेगा के उच्च अधिकारियों ने एबीपीओ रणधीर सिंह को सस्पेंड कर दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी की खुलकर की थी मदद

विधानसभा चुनावों के दौरान काफी संख्या में कर्मचारियों ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यक्रम में भाग लिया था और खुलकर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की मदद की थी। चुनावों के बाद सरकार बीजेपी की बन गई, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की। सरकार के निर्देशों पर एसडीएम ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी ने आरोपों को सच पाया और जांच में सामने आया कि उक्त कर्मचारी द्वारा चुनावों के दौरान राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इस बारे में सस्पेंड किए गए अधिकारी रणधीर सिंह ने कहा कि उन पर लगे हुए आरोप निराधार है और उन्हें सस्पेंड किए जाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487