Protest against terrorist attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों की बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 27 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के विरोध में गुरुवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भूना मोड़ कैंची पर एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस दौरान देश विरोधी ताकतों के खिलाफ गुस्से का इज़हार करते हुए कार्यकर्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।
मोदी सरकार पर भरोसा जताया
प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि आतंकवादी ये भूल गए हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है, जो आतंकवादियों को उसी भाषा में जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, "भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। यह हमला हमारे धैर्य की परीक्षा है और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए।"
केंद्र सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मोर्चे पर तेज़ी से कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनमें सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना तथा आतंकी गतिविधियों के स्रोतों को खत्म करने पर विशेष ध्यान शामिल है। भाजपा नेताओं का कहना है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा बल्कि प्रत्युत्तर की नीति अपनाएगा। दोषियों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और जो देश या संगठन उन्हें संरक्षण देते हैं, उनकी भी जवाबदेही तय की जाएगी।
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अनेक नेता व कार्यकर्ता
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री और फतेहाबाद विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जगदीश शर्मा, सविता टुटेजा, विकास लालोदा, कंवल चौधरी, संजय रेवड़ी, शम्मी ढींगड़ा, विक्रम शर्मा, बनवारी लाल, रमन मडिया, विनोद खीचड़, विकास शर्मा, सौरभ रत्ती, रमन सरोहा, प्रवीन चंदेल, जगदीश नायक, सुलतान नायक, संदीप भोडिय़ा, रामसिंह सरपंच, आर्यन ग्रोवर, परमजीत बेनीवाल, सुभाष कसवां, सुनील मेहता, संजय बंसल, रामराज मैहता, राममेहर धारसूल, बिट्टू गुर्जर, नीलम मेहता, सुमन बजाज, सतबीर मेहुवाला, लखविंद्र लक्खा, पवन मॉयल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।