रतिया/फतेहाबाद: गांव अलीका में 25 वर्षीय महिला ने ससुरालजनों से तंग आकर अपने मायके में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस बारे सूचना मिलते ही सदर रतिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सदर पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर उसके पति व सास के खिलाफ महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।
पति व सास नहीं करते थे पसंद
पुलिस को दी शिकायत में गांव अलीका निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसकी छोटी बहन रमन रानी की शादी 10 मार्च 2023 को पंजाब के खनौरी में सीएससी सेंटर में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी सास व पति उसे पसंद नहीं करते थे। अक्सर घर में झगड़ा होता था। इस मामले में पंचायती तौर पर गुरप्रीत व उसकी मां को कई बार समझाया गया था। कुछ दिन पूर्व घर में हुए झगड़े के बाद वह अपनी बहन को गांव अलीका ले आया था। गत दिवस वह अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए गया, जबकि उसकी बहन रमन घर पर अकेली थी।
कमरे में लगा रखा था फंदा
रमेश ने बताया कि दोपहर को जब वह खाना खाने के लिए घर आया तो देखा कि रमन कमरे की छत पर लगे गार्डर में चुन्नी बांधकर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उसने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे नीचे उतारा और चिकित्सकों से जांच करवाई तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जब उन्होंने रमन का फोन चैक किया तो पाया कि रमन ने कुछ समय पहले गुरप्रीत को फोन किया था लेकिन उसने वह फोन उठाया नहीं था। सूचना मिलने पर नागपुर पुलिस इंचार्ज राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रमेश की शिकायत पर मृतक महिला रमन रानी के पति गुरप्रीत व सास संतरो के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।