फ्लैट से 25 लाख कैश गायब : गुरुग्राम की घटना, नौकर पर शक, भारी बैग लेकर फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस

Raheja Atlantic Society, Gurugram.
X
गुरुग्राम की रहेजा अटलांटिक सोसाइटी।
गुरुग्राम के फ्लैट से 25 लाख कैश चोरी, नेपाली नौकर पर शक। चोरी के बाद फरार, CCTV में भारी बैग के साथ देखा गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

servant suspected : गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित एक लग्जरी हाउसिंग सोसाइटी रहेजा अटलांटिक में 25 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना फ्लैट के मालिक तारिक हुसैन के साथ हुई, जिन्होंने अपने घरेलू नौकर रमेश पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-40 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सोसाइटी के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

6 महीने पहले रखा गया था नेपाली नौकर

तारिक हुसैन ने पुलिस को बताया कि करीब 7-8 महीने पहले उन्होंने रमेश नाम के एक नेपाली युवक को घरेलू काम के लिए रखा था। रमेश का व्यवहार सामान्य था, और वह पूरे भरोसे के साथ परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन 15 अप्रैल को वह अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के फ्लैट से गायब हो गया। उस समय परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, सोचा कि शायद किसी पारिवारिक कारण से चला गया होगा और लौट आएगा, लेकिन 5 दिन बाद जब फ्लैट की तिजोरी (सूटकेस) खोली गई, तो पूरा मामला सामने आया।

19 अप्रैल को हुआ चोरी का खुलासा

19 अप्रैल को तारिक हुसैन ने किसी जरूरत के चलते तिजोरी खोलकर जब पैसे निकालने चाहे, तो वह हैरान रह गए। तिजोरी में रखे करीब 25 लाख रुपए नगद गायब थे। परिवार ने तुरंत सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की, जहां उन्हें बताया गया कि 15 अप्रैल को रमेश को भारी बैग के साथ सोसाइटी से बाहर जाते देखा गया था। यह जानकारी मिलते ही तारिक हुसैन को यकीन हो गया कि चोरी उसी नौकर ने की है, जो अब फरार है।

CCTV से जुटाए जा रहे सुराग

सेक्टर-40 थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद रमेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोसाइटी में लगे CCTV कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को रमेश को सोसाइटी गेट से भारी बैग के साथ बाहर निकलते देखा गया था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह घटना के बाद कहां गया हो सकता है। रमेश के मोबाइल नंबर और किसी भी संभावित ठिकाने की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने स्थानीय थानों को भी अलर्ट कर दिया है।

स्थानीय लोग बोले- नौकरों की होनी चाहिए वेरिफिकेशन

यह घटना सामने आने के बाद सोसाइटी के अन्य निवासियों में भी चिंता का माहौल है। कई लोगों ने घरेलू सहायकों की नियुक्ति से पहले पुलिस वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने की मांग की है। स्थानीय निवासी सुरेश यादव ने कहा- हमें नौकरों पर विश्वास करना पड़ता है, लेकिन इस घटना के बाद सभी सतर्क हो गए हैं। पुलिस को चाहिए कि वह किराएदारों और घरेलू स्टाफ का रिकॉर्ड समय-समय पर चेक करे।

पुलिस की अपील : आरोपी की जानकारी मिले तो संपर्क करें

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को नेपाली युवक रमेश के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत थाना सेक्टर 40 या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है।

ये भी पढ़े : रोहतक में टायर फटने से ईको पलटी : फैक्ट्री कर्मी की मौत, पुलिस बोली- ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story