Atal Canteen In Gurugram: गुरुग्राम में 25 नई अटल कैंटीन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यह सब्सिडी वाली कैंटीन हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (HSIIDC) की ओर से शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में खोले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इन कैंटीनों के लिए जमीनों की तलाश की जा रही है। HSIIDC ने इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में कैंटीनों को खोलने के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। इनमें उद्योग विहार की 6 फेज, मानेसर, सेक्टर-1 और सेक्टर-37 शामिल हैं। इन कैंटीनों से गरीबों और मजदूरों को फायदा होगा, जिन्हें कम पैसों में ही पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।
कैंटीनों को शुरू करने में महिलाओं का भी योगदान
अटल कैंटीनों के बुनियादी ढांचे को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी यानी सीएसआर की ओर से विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें कई कंपनियों सामने आई हैं। बता दें कि पिछले साल श्रम विभाग की ओर से शहर के अंदर कुल 6 अटल कैंटीन शुरू की गई थीं। इन कैंटीनों को प्रबंधन महिला स्वयं सहायता समूह यानी एसएचजी की महिला सदस्यों द्वारा संचालित किया जाता है। वहीं, अब शहर में 25 नए अटल कैंटीन खुलने से यह संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इन नए कैंटीनों के संचालन में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस तक हो सकती है शुरुआत
गुरुग्राम जिले के उद्योग संगठन काफी समय से नई अटल कैंटीनों को शुरू करने की मांग कर रही हैं। संगठन का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्रों में ज्यादातर मजदूर सुबह से शाम तक काम करने के बाद भोजन के लिए काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। उनके आसपास के इलाकों में काफी महंगे रेट पर खाना मिलता है। ऐसे में नई अटल कैंटीनों की शुरुआत से उन्हें सस्ते रेट पर पेट भर खाना मिल सकेगा। उद्योग संगठन के मुताबिक, शहर में जो कैंटीन चल रहे हैं, वह मजदूरों की संख्या के मुकाबले काफी कम हैं।
बता दें कि मौजूदा समय में अंत्योदय आहार योजना के तहत 6 जगहों पर अटल कैंटीन चल रही हैं। इनमें राजीव चौक, वजीराबाद, सेक्टर-5, सेक्टर-9ए, उद्योग विहार एरिया और ईएसआई अस्पताल शामिल हैं। वहीं, HSIIDC के अधिकारी अरुण गर्ग ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कैंटीन खोलने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, जिसके बाद बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए कंपनियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई अटल कैंटीनों की 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में लुटेरों का सरगना गिरफ्तार: गला दबाकर लोगों को बनाते थे शिकार, फर्नीचर कारोबारी से की लूटपाट