Logo
Gurugram News: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने जांच में सहयोग करने की बात कही है।

Gurugram News: गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया  है। बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस के साथ अपराध उस दौरान हुआ, जब वह वेंटिलेटर पर थी, जिसकी वजह से वह इसका विरोध नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि महिला के साथ  जब यह सब हो रहा था, उस दौरान दो नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने शिकायत भी दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई। वहीं इस मामले में प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि वे जांच में सहयोग करेंगे।  

स्विमिंग पूल में डूबने से बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, एयर होस्टेस की उम्र 46 साल बताई जा रही है, वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम करती हैं। कंपनी की तरफ से वह गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई हुई थी। यहां वह कुछ दिनों से फाइव स्टार होटल में रह रही थी। 5 अप्रैल को होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी, जिसके कारण पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया। बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

पीड़िता ने पति को मामले के बारे में बताया

महिला का कहना है कि आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट को छुआ था। उस दौरान दो नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि वह उस वक्त वो वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी की हालत में थी, जिसकी वजह से वह इसका विरोध नहीं कर पाई। पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसने 13 अप्रैल को मामले के बारे में अपने पति को बताया था। जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। 

Also Read: यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स पर गिरी गाज, सूटकेस में जिंदा लड़की ले जाने का मामला

अस्पताल ने जारी किया लेटर

महिला का कहना है कि उसने अपने लीगल एडवाइजर से चर्चा करने के बाद, थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को CCTV की फुटेज दे दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान करके उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ इस मामले में अस्पताल की ओर से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं, हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Also Read: शहीद की पत्नी पर हमले के विरोध में भड़के लोग, पंचायत कर आरोपियों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान

5379487