Logo
आज बैसाखी पर्व का धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम नायब सैनी ने लोगों को बैसाखी की बधाई दी। साथ ही, बैसाखी पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

CM Saini Visit Gurugram: आज बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पंजाब के रूप नगर स्थित आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने पंजाब के लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंजाब से लौटने के बाद सीएम नायब सैनी गुरुग्राम पहुंचेंगे, जहां बैसाखी के उपलक्ष्य में होने वाले तीन तीन प्रमुख कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम सैनी के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। सीएम पहले साउथ सिटी 1 के गुरुद्वारा में करीब दोपहर 12 बजे वैशाखी पर्व के कार्यक्रम में शामिल होकर संगत को संबोधित करेंगे।

सीएम सैनी कौन से कार्यक्रमों में शामिल होंगे ?
बैसाखी पर्व के अलावा सीएम सैनी दोपहर 1 बजे A-Dot कन्वेंशन सेंटर आएंगे, जहां वे महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में वह सामाजिक न्याय और उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम सैनी का आखिरी कार्यक्रम सेक्टर 90 में आरवी हेल्थ केयर में किया जाएगा। सीएम सैनी यहां पर दोपहर करीब 3 बजे 'दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया' के हरियाणा चैप्टर द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के सर्जन एकत्रित होंगे, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े नवीनतम विकास और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

पंजाब के गुरुद्वारा में सीएम सैनी ने की प्रार्थना
गुरुग्राम में सीएम सैनी के तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम सैनी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि सीएम सैनी ने आज गुरुग्राम आने से पहले पंजाब के रूपनगर में आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में भी बैसाखी के पर्व पर प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना की है। सीएम सैनी ने पंजाब के लोगों को भी बैसाखी के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Also Read: चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित होगा अंबाला, अनिल विज ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश

जलियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को किया याद
बैसाखी के पर्व पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के दिन खालसा पंथ का गठन हुआ था। आज के दिन ही जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ था। जनरल डायर ने अमृतसर में निहत्थे नागरिकों की भीड़ पर गोलीबारी का आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि हम उन सभी को नमन करते हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाई है। 

Also Read: कांग्रेस की बेटी पर बीजेपी सरकार मेहरबान, विनेश फोगाट की दो मांगें स्वीकार, 4 करोड़ रुपये के साथ प्लॉट भी मिलेगा

5379487