CM Saini Visit Gurugram: आज बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पंजाब के रूप नगर स्थित आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने पंजाब के लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंजाब से लौटने के बाद सीएम नायब सैनी गुरुग्राम पहुंचेंगे, जहां बैसाखी के उपलक्ष्य में होने वाले तीन तीन प्रमुख कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम सैनी के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। सीएम पहले साउथ सिटी 1 के गुरुद्वारा में करीब दोपहर 12 बजे वैशाखी पर्व के कार्यक्रम में शामिल होकर संगत को संबोधित करेंगे।
सीएम सैनी कौन से कार्यक्रमों में शामिल होंगे ?
बैसाखी पर्व के अलावा सीएम सैनी दोपहर 1 बजे A-Dot कन्वेंशन सेंटर आएंगे, जहां वे महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में वह सामाजिक न्याय और उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम सैनी का आखिरी कार्यक्रम सेक्टर 90 में आरवी हेल्थ केयर में किया जाएगा। सीएम सैनी यहां पर दोपहर करीब 3 बजे 'दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया' के हरियाणा चैप्टर द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के सर्जन एकत्रित होंगे, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े नवीनतम विकास और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।
#WATCH | Punjab | Haryana CM Nayab Singh Saini offers prayers at Anandpur Sahib Gurudwara on the occasion of #Baisakhi pic.twitter.com/WZoKsSs2ig
— ANI (@ANI) April 13, 2025
पंजाब के गुरुद्वारा में सीएम सैनी ने की प्रार्थना
गुरुग्राम में सीएम सैनी के तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम सैनी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि सीएम सैनी ने आज गुरुग्राम आने से पहले पंजाब के रूपनगर में आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में भी बैसाखी के पर्व पर प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना की है। सीएम सैनी ने पंजाब के लोगों को भी बैसाखी के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Also Read: चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित होगा अंबाला, अनिल विज ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने आज बैसाखी के पावन पर्व और खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका एवं हरियाणा वासियों की खुशहाली हेतु अरदास की।
— CMO Haryana (@cmohry) April 13, 2025
इस अवसर पर आनंदपुर साहिब (रूपनगर) में पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। pic.twitter.com/12TB5J4Dku
जलियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को किया याद
बैसाखी के पर्व पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के दिन खालसा पंथ का गठन हुआ था। आज के दिन ही जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ था। जनरल डायर ने अमृतसर में निहत्थे नागरिकों की भीड़ पर गोलीबारी का आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि हम उन सभी को नमन करते हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाई है।
Also Read: कांग्रेस की बेटी पर बीजेपी सरकार मेहरबान, विनेश फोगाट की दो मांगें स्वीकार, 4 करोड़ रुपये के साथ प्लॉट भी मिलेगा