Delhi-Mumbai Expressway: द्वारका एक्सप्रेस वे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ( GMDA) ने काम शुरु हो गया है। GMDA ने इसके लिए सर्दर्न पेरिफेरियल रोड , ऐलिवेटिड रोड और वर्तिका चौक पर क्लोवरलीफ तैयार किया जाएगा। इसके लिए सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए गए हैं। 15 जनवरी 2025 को टेंडर खोला जाएगा। जिसके बाद तय कंपनी को 3 महीने के भीतर डीपीआर, नक्शे, टेंडर का प्रारूप तैयार करना होगा।
सलाहकार कंपनी को करेंगे नियुक्त
GMDA ने इसी साल जुलाई में एक कंपनी से 3.5 किलोमीटर लंबे सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) की डीपीआर तैयार करवाई गई थी। जिसमें तीन-तीन लेन के एलिवेटेड रोड और वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ बनाने के लिए कंपनी ने 750 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई थी। जिसके बाद जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक में डीपीआर पर सहमति के लिए सीएम सैनी की स्वीकृति की मांग की गई थी। जिसे सीएम सैनी ने मंजूरी दे दी थी। इस योजना के लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त करने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
Also Read: दिल्ली मेट्रो के 22 साल पूरे, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जाने वालों के लिए लाइफलाइन बनी रेल सेवा
लोगों को मिलेगी जाम से राहत
एसपीआर के एक तरफ द्वारका एक्सप्रेस वे है तो दूसरी तरफ गुरुग्राम-सोहना हाईवे है। जिसकी वजह से यहां पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिसकी वजह से एक्सप्रेस वे से गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड हाईवे पर चढ़ने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड हाईवे से जुड़ाव न होने की वजह से भी ड्राइवर भौंडसी के पास इस हाईवे पर चढ़ते हैं। यहां से ड्राइवर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ते हैं।
इस तरह अगर किसी चालक को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से द्वारका की तरफ जाने के लिए सेक्टर-68 स्थित ऐरिया शॉपिंग मॉल के पास उतरते हैं। जिसके बाद वह एसपीआर से होते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाते हैं। ऐसे में आम लोगों को जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेस वे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करने के बाद लोगों को ट्रेफिक की समस्या से निजात मिलेगी इसके साथ ही वाहनों का संचालन भी सुचारू रूप से होगा।