Amit Shah Rally in Gurugram: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में लगातार एक के बाद रैलियों में शामिल हो रहे हैं। सभी उम्मीदवार जनता के सामने अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हरियाणा में आज रविवार को तीन रैलियां करने वाले है।
पहली रैली उन्होंने गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में की और यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और साथ ही अग्निवीर योजना के बारे में जनता से चिंता न करने का बात कही। इसके अलावा आज उनकी दूसरी रैली महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र और तीसरी रैली करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई है।
अग्निवीर जवानों को पेंशन वाली नौकरी- अमित शाह
बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती।
शाह ने कहा कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच न करें। हर अग्निवीर जवानों को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। 5 साल बाद कोई भी अग्निवीर बिना पेंशन वाली नौकरी के नहीं रहेगा और किसी को भी इस योजना को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
#WATCH | Gurugram, Haryana: Addressing a public rally in Badshahpur, Union Home Minister Amit Shah says, "Congress' Rahul Baba is a machine of speaking lies. He says that the Agniveer scheme has been brought because the government does not want to give them a job with a pension.… pic.twitter.com/xzzvy9OODc
— ANI (@ANI) September 29, 2024
कांग्रेस के सरकार में चलती है खर्ची-पर्ची- गृह मंत्री
अमित शाह ने आगे कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की 36 बिरादरी का विकास किया है। पहले एक ही जिले का विकास होता था। दूसरी सरकार दूसरे जिले का विकास करती है। हुड्डा सरकार में दलाल, डीलरों ने गुरुग्राम की जमीन नीलाम कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार कहते हैं कि मैं अपने समर्थक को 50-50 नौकरियां दूंगा। जब-जब कांग्रेस का शासन आता है, तब-तब खर्ची पर्ची से काम होता है। हरियाणा में आज बीजेपी की सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी बिना खर्ची पर्ची के दी है