Electric Shock Death in Gurugram: हरियाणा के कई जिलों में बुधवार रात भारी बारिश हुई, जिसके चलते कहीं जलभराव हुआ, तो कहीं पेड़ गिरने की खबर सामने आ रही है, तो कहीं पूरा हईवे ही जमीन में धंस गया। इसी भारी बारिश के चलते गुरुग्राम इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से हाइटेंशन तार टूटकर नीचे पानी में जा गिरी। इसके बाद बारिश के पानी में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि ये तीनों किसी निजी कंपनी में काम करते थे।
भवानी एन्क्लेव में करंट लगने से महिला की मौत
वहीं हाल ही में गुरुग्राम में भवानी एन्क्लेव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी। यहां तक कि महिला को बचाने की कोशिश में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें दिल्ली के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिल्ली में करंट लगने से छात्र की मौत
बता दें कि मानसून शुरू होते ही ऐसी कई घटनाएं सामने आई है। इसी तरह दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास भी बारिश का पानी जमा हो गया और यहां पानी का जमा होने से बिजली के खंभे से करंट फैल गया और इसकी चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई।
हिसार में करंट लगने से युवक की मौत
हरियाणा के हिसार में मंदिर की सफाई करते समय 11 हजार केवी की बिजली लाइन से करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस ने मृतक नवीन के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यहां तक कि इस मामले में पुलिस ने मृतक नवीन के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर बिजली निगम के संबंधित अधिकारियों पर केस दर्ज किया। मृतक नवीन शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था।