Logo
गुरुग्राम के विपुल वर्ल्ड सोसाइटी में मंगलवार रात एक फ्लैट में एसी फटने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया।

गुरुग्राम में AC फटने से फ्लैट में लगी भीषण आग : गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी में मंगलवार रात एक भयावह हादसा हुआ, जब एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (AC) के फटने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि वे दूर-दूर तक दिखाई दीं, और आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में फ्लैट में मौजूद परिवार तो बाल-बाल बच गया, लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई

यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई, जब सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में अचानक से एसी फट गया। यह फ्लैट नवीन गोयल के नाम पर था, और घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एसी में हुए ब्लास्ट से एक चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, और परिवार के सदस्यों को तत्काल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

आग का विकराल रूप, देखते ही देखते फ्लैट से धुएं का गुबार बाहर निकलने लगा 

आग लगने के बाद देखते ही देखते यह विकराल रूप ले लिया और फ्लैट से धुएं का गुबार बाहर निकलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि वे दूर से ही दिखाई देने लगीं। आसपास के अन्य फ्लैट्स में रहने वाले लोग आग की लपटों को देखकर डर गए और वे तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, और उन्हें आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।

पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया 

दमकल विभाग को रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। पहले सेक्टर-29 दमकल केंद्र से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन जब दमकलकर्मियों ने देखा कि आग की लपटें बहुत ऊंची हैं, तो तुरंत चार और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग की टीम ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग में घर के दो बेडरूम, एक डायनिंग रूम सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, यह बड़ी राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और वे समय रहते घर से बाहर निकलने में सफल रहे। 

ये भी पढ़े : लिफ्ट लेकर बैग से निकाला 80 हजार का कैश : पानीपत में बेटे की दवा लेने जा रहे कंप्यूटर ऑपरेटर से धोखा

CH Govt
5379487