Logo
गुरुग्राम के फर्रुखनगर में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार अब गरीबों के लिए नई और सस्ती योजना लाएगी। फर्रुखनगर को पंचवर्षीय योजना में विकसित किया जाएगा ताकि यह हरियाणा का मॉडल टाउन बन सके।

आम आदमी के लिए नई अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम : गुरुग्राम के फर्रुखनगर में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने राज्य सरकार की दीनदयाल अफोर्डेबल हाउसिंग योजना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह योजना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोग इस योजना के अंतर्गत घर खरीदने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए सरकार एक नई योजना लाने पर विचार कर रही है, जो वास्तव में आम जनता के लिए अफोर्डेबल हो।

शनिवार को SHF स्क्वायर सोसाइटी में स्वतंत्र मंजिलों के हैंडओवर कार्यक्रम के दौरान राव नरबीर सिंह ने यह बातें कहीं। कार्यक्रम में फर्रुखनगर नगरपालिका प्रधान बीरबल सैनी और सोसाइटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, पहले अवैध कॉलोनियां तेजी से कट रही थीं। वर्ष 2014 में जब हमारी सरकार आई, तो हमने इस पर रोक लगाने और लोगों को कानूनी रूप से घर दिलाने के लिए दीनदयाल अफोर्डेबल हाउसिंग योजना की शुरुआत की।

दीनदयाल योजना महंगी, आम आदमी नहीं ले सकता

राव नरबीर सिंह ने अपने भाषण में माना कि योजना का उद्देश्य भले ही अच्छा था, लेकिन समय के साथ यह योजना आम लोगों की पहुंच से बाहर होती गई। उन्होंने कहा मैं खुद मानता हूं कि दीनदयाल योजना अब आम आदमी नहीं ले सकता। यह योजना महंगी हो गई है। जब तीसरी बार सरकार बनी है तो अब हम इससे बेहतर योजना लाएंगे, जो वास्तव में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ती और सुलभ हो।

फर्रुखनगर को बनाया जाएगा विकास का मॉडल

मंत्री ने फर्रुखनगर क्षेत्र के भविष्य को लेकर भी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) आने के बाद आबादी तेजी से बढ़ी है और भविष्य में यह एक बड़ा हब बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि इस पंचवर्षीय योजना में फर्रुखनगर को इतना विकसित किया जाए कि दूसरे जिले के लोग यहां आकर इसका मॉडल देखें। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याएं अगर समय पर हल न हों तो लाइलाज हो जाती हैं। इसलिए सरकार की कोशिश है कि फर्रुखनगर में बिजली, पानी, सड़क, स्वच्छता और आवास जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

बीते दस वर्षों में आए सकारात्मक बदलाव

अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में आए बदलावों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक समय था जब शाम सात बजे के बाद बाजार बंद हो जाया करते थे और इलाका सुनसान हो जाता था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। आज बाजार रात 10 से 11 बजे तक खुले रहते हैं। लोग बाहर निकलकर खरीदारी कर रहे हैं। यह बदलाव विकास का संकेत है और सरकार इसे और मजबूती देने की दिशा में काम कर रही है।

स्थानीय नेतृत्व और जनता से संवाद

समारोह के दौरान मंत्री ने स्थानीय नेतृत्व और आम लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं। SHF स्क्वायर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत करते हुए आवासीय विकास की दिशा में सरकार की पहल की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में आने वाली नई योजना से वाकई आम आदमी को लाभ मिलेगा। 

ये भी पढ़े ः रोहतक में बनेगी प्रदेश की पहली हाई सिक्योरिटी जेल: 19 एकड़ में बनेगा अपराधियों के लिए अभेद्य किला, आतंकियों और गैंगस्टरों पर रहेगी कड़ी निगरानी

5379487