Gurugram Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट के निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा का इतिहास जानने के साथ ही उनकी वायरल वीडियो जरूर सुनना चाहिए।
बीजेपी प्रत्याशी की वायरल वीडियो सुने पीयूष गोयल
उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल पार्टी के बड़े नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन पीयूष जी ने जिस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान मेरे बारे टिप्पणी की उन्होंने शायद हकीकत नहीं बताई गई। उस प्रत्याशी ने बादशाहपुर विधानसभा सीट से 2009 में भाजपा तो 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन दोनों ही चुनावों में वह बुरी तरह हारे। इसके बाद 2014 में भाजपा से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वर्गीय सुषमा स्वराज और हरियाणा भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और इन सभी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था।
निर्दलीय प्रत्याशी @NaveenGoyal4GGM का पीयूष गोयल पर पलटवार
— Journalist Shivam Garg (@ShivamG18122001) September 20, 2024
'मैं गुरुग्राम की जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित हूं और इसीलिए मैं रॉयल भी हूं और लॉयल भी।'#HaryanaElelction #HaryanaElection #NaveenGoyal #PiyushGoyal #AssemblyElections2024 #Gurugram pic.twitter.com/FJCBGg9MXf
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने आगे कहा कि वह वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस सबके बावजूद भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, आखिर यह कहां कहां का न्याय है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी का स्वर्गवास हुआ तो उस समय यही प्रत्याशी डीजे बजाकर अपने जन्मदिन का उत्सव मना रहे थे।
और भी पढ़ें:- हरियाणा में कांग्रेस की रणनीति: कुमारी शैलजा को क्यों कर दिया किनारे? हुड्डा का दबदबा कायम, जानें वजह
इसके साथ ही नवीन गोयल ने यह भी कहा, 'मैं गुरुग्राम की जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित हूं और इसीलिए मैं मैं रॉयल भी हूं और लॉयल भी।'
पीयूष गोयल ने चुनाव से हटने को कहा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार(19 सितंबर) को सदर बाजार में जनसभा में नवीन गोयल को बैठने की चेतावनी देते हुए कहा कि आज रात तक वह पीछे हट जाएं वरना फिर बीजेपी के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। इस पर नवीन गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब वह बीजेपी नहीं, जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और पीछे हटने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
केंद्रीय मंत्री की चेतावनी से वैश्य समाज में नाराजगी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नवीन गोयल को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने आज रात तक अपना नाम वापस लेकर मुकेश शर्मा को समर्थन नहीं दिया, तो बीजेपी के दरवाज़े उनके लिए सदा के लिए बंद हो जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के नेता और खुद वैश्य समुदाय से संबंध रखने वाले पीयूष गोयल का ये बयान सभा में मौजूद वैश्य समुदाय के लोगों को नागवार लगा।